ETV Bharat / sports

सीरी ए: तोरिनो ने सासुओलो को 3-1 से दी शिकस्त - तोरिनो

सासुओलो की ओर से डोमेनिको बेरार्डी ने छठे मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद बेरार्डी ने पहले हॉफ के होने से कुछ देर पहले 38वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया.

Torino edges Sassuolo for comeback win in Serie A
Torino edges Sassuolo for comeback win in Serie A
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:11 AM IST

रोम: सिमोने जाजा के दो गोलों के दम पर तोरिनो ने सीरी ए मुकाबले में सासुओलो को 3-2 से हरा दिया. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, इससे पहले 24वें राउंड का मुकाबला कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था.

सासुओलो की ओर से डोमेनिको बेरार्डी ने छठे मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद बेरार्डी ने पहले हॉफ के होने से कुछ देर पहले 38वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया.

पहले हॉफ में पिछड़ने के बाद तोरिनो ने दूसरे हॉफ के अंतिम समय में जबरदस्त तरीके से वापसी की. पहले जाजा ने 77वें मिनट में गोल कर बढ़त कम की.

Torino edges Sassuolo for comeback win in Serie A
मैच के दौरान तोरिनो और सासुओलो के खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

इसके बाद रोलांडो मांड्रागोरा ने 86वें मिनट में गोल किया और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. जाजा ने इंजरी टाईम में एक और गोल कर 3-1 की बढ़त ली और इसे कायम रख जीत हासिल की.

तोरिनो इस जीत के बाद 23 अंकों के साथ 17वें स्थान पर जबकि सासुओलो 39 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

रोम: सिमोने जाजा के दो गोलों के दम पर तोरिनो ने सीरी ए मुकाबले में सासुओलो को 3-2 से हरा दिया. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, इससे पहले 24वें राउंड का मुकाबला कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था.

सासुओलो की ओर से डोमेनिको बेरार्डी ने छठे मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद बेरार्डी ने पहले हॉफ के होने से कुछ देर पहले 38वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया.

पहले हॉफ में पिछड़ने के बाद तोरिनो ने दूसरे हॉफ के अंतिम समय में जबरदस्त तरीके से वापसी की. पहले जाजा ने 77वें मिनट में गोल कर बढ़त कम की.

Torino edges Sassuolo for comeback win in Serie A
मैच के दौरान तोरिनो और सासुओलो के खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

इसके बाद रोलांडो मांड्रागोरा ने 86वें मिनट में गोल किया और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. जाजा ने इंजरी टाईम में एक और गोल कर 3-1 की बढ़त ली और इसे कायम रख जीत हासिल की.

तोरिनो इस जीत के बाद 23 अंकों के साथ 17वें स्थान पर जबकि सासुओलो 39 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.