ETV Bharat / sports

जर्मनी के अनुभवी फुटबॉलर टोनी क्रूस ने राष्ट्रीय टीम से संन्यास लिया

देश के लिए 106 मैच खेलने वाले इस 31 साल के खिलाड़ी ने 2014 में टीम के विश्व चैम्पियन बनने के अभियान के दौरान हर मैच में पूरा समय मैदान पर बिताया था.

Toni kroos announces retierment
Toni kroos announces retierment
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 1:44 PM IST

बर्लिन: जर्मनी को फीफा विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मिडफील्डर खिलाड़ी टोनी क्रूस ने राष्ट्रीय टीम से संन्यास की घोषणा है.

देश के लिए 106 मैच खेलने वाले इस 31 साल के खिलाड़ी ने 2014 में टीम के विश्व चैम्पियन बनने के अभियान के दौरान हर मैच में पूरा समय मैदान पर बिताया था.

Toni kroos announces retierment
टोनी क्रूस

उनका आखिरी मैच यूरो 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला था. टीम को इस मैच में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत पर दबाव

क्रूस ने एक पॉडकास्ट में कहा कि उनका ये फैसला 'बदलने वाला नहीं' है.

रियल मैड्रिड के इस खिलाड़ी ने कहा कि वो परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं.

बर्लिन: जर्मनी को फीफा विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मिडफील्डर खिलाड़ी टोनी क्रूस ने राष्ट्रीय टीम से संन्यास की घोषणा है.

देश के लिए 106 मैच खेलने वाले इस 31 साल के खिलाड़ी ने 2014 में टीम के विश्व चैम्पियन बनने के अभियान के दौरान हर मैच में पूरा समय मैदान पर बिताया था.

Toni kroos announces retierment
टोनी क्रूस

उनका आखिरी मैच यूरो 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला था. टीम को इस मैच में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत पर दबाव

क्रूस ने एक पॉडकास्ट में कहा कि उनका ये फैसला 'बदलने वाला नहीं' है.

रियल मैड्रिड के इस खिलाड़ी ने कहा कि वो परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.