लंदन : अजाक्स के खिलाफ स्टैम्फर्ड ब्रिज पर यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एच के एक बेहद रोमांचक मैच में 4-4 से ड्रॉ खेलने के बाद चेल्सी के मुख्य कोच फ्रैंक लैम्पार्ड ने कहा कि ये उनके करियर का सबसे रोमांचक मैच रहा.
चेल्सी की टीम मंगलवार रात हुए मुकाबले में 1-4 से पिछड़ गई थी, लेकिन उसने हार नहीं मानी और दमदार वापसी करते हुए मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाब रही.
लैम्पार्ड ने कहा, "मैं अपने करियर में कई रोमांचक मैचों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन ये उस श्रेणी में सबसे ऊपर है. मैंने एक खिलाड़ी के रूप में कई मुकाबले खेले और मैंन अजाक्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले की तुलना उनसे की."
ये भी पढ़े- Champions League: लिवरपूल ने गेंक को 2-1 से हराया
लैम्पार्ड ने कहा, "जाहिर तौर पर हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करने की आवश्यकता है, लेकिन इस तरह की हिम्मत दिखाकर हम बहुत सारी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं."
इस मैच के बाद ग्रुप-एच की तालिका भी बेहद रोचक हो गई है. पहले तीन स्थानों पर क्रमश: अजाक्स, चेल्सी और वेलेंसिया मौजूद है और तीनों टीमों के चार मैचों के बाद सात अंक हैं. हालांकि, गोल अंतर के आधार पर अजाक्स आगे है.