ETV Bharat / sports

'निलंबित' मेसी ने बार्सिलोना के साथ कोपा डेल रे के लिए किया अभ्यास, देखिए VIDEO

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:21 AM IST

मेसी गुरुवार को कोपा डेल रे में तीसरे डिवीजन क्लब कॉर्नेला के खिलाफ और रविवार को स्पेनिश लीग में एल्चे के खिलाफ बार्सिलोना की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

Suspended Messi trains as Barca prepare for Copa del Rey
Suspended Messi trains as Barca prepare for Copa del Rey

बार्सिलोना: स्पेनिश सुपर कप फाइनल में मैच के दौरान एक्शन से दूर फील्ड पर एक घटना में एक प्रतिद्वंद्वी को मारने के बाद लियोनेल मेसी को मंगलवार को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था.

ये भी पढ़े: विरोधी खिलाड़ी को मारने पर मेसी दो मैचों के लिए निलंबित

मेसी गुरुवार को कोपा डेल रे में तीसरे डिवीजन क्लब कॉर्नेला के खिलाफ और रविवार को स्पेनिश लीग में एल्चे के खिलाफ बार्सिलोना की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

वहीं मेसी को गंभीर चोट से बचाने के लिए कोच रोनाल्ड कोमैन पहले ही उनको कॉर्नेला के खिलाफ मैदान में नहीं उतारने वाले थे.

वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेसी पर लगे 2 मैच के बैन को लेकर कोच कोमैन ने कहा, "क्लब ने मुझे बताया है कि ये दो मैच का है और इससे क्लब सहमत नहीं है. मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जिसका बचाव किया जा सकता है, लेकिन ये क्लब पर निर्भर है. उम्मीद है कि वो (लीग) इसे कम कर देंगे. यदि नहीं तो हम लियो के बिना ही दो मैच खेलेंगे."

इसके अलावा कोच रोनाल्ड कोमैन ने आगे कहा, "बैन के बाद हमने ट्रेनिंग की और लियो ने बहुत इच्छा के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. मैंने उस घटना के बाद उनमें कुछ भी अजीब नहीं देखा है. हर कोई अंतिम परिणाम को लेकर दुखी था, लेकिन आगे बढ़ रह हैं. हम चीजों को बेहतर बनाने के रास्ते पर हैं. खेल के रक्षात्मक हिस्से पर हमको अभी काम करना है. सुधार करना होगा. लेकिन मुझे लगता है कि हम अच्छे तरीके से खेल रहे हैं और लियो इसका बहुत बड़ा हिस्सा हैं."

ये भी पढ़े: हम मेसी के 2-मैच बैन से सहमत नहीं हैं: बार्सिलोना कोच

पीएसजी खेल निदेशक लियोनार्डो ने कहा कि वो मेसी को साइन करने के इच्छुक हैं इसपर कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, "मैं क्या कह सकता हूं - अगर आप मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं नेमार में दिलचस्पी रखता हूं या मैं एमबाप्पे में दिलचस्पी रखता हूं, तो मैं हां कहूंगा. तो ये वही है. हमें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा. खिलाड़ियों के बारे में मेरी कोई राय नहीं है. हम जानते हैं कि हमारे खिलाड़ी कौन हैं और हम सबसे अच्छा टेम्पलेट (टीम का स्वरूप) संभव करने के लिए उत्सुक हैं."

बार्सिलोना: स्पेनिश सुपर कप फाइनल में मैच के दौरान एक्शन से दूर फील्ड पर एक घटना में एक प्रतिद्वंद्वी को मारने के बाद लियोनेल मेसी को मंगलवार को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था.

ये भी पढ़े: विरोधी खिलाड़ी को मारने पर मेसी दो मैचों के लिए निलंबित

मेसी गुरुवार को कोपा डेल रे में तीसरे डिवीजन क्लब कॉर्नेला के खिलाफ और रविवार को स्पेनिश लीग में एल्चे के खिलाफ बार्सिलोना की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

वहीं मेसी को गंभीर चोट से बचाने के लिए कोच रोनाल्ड कोमैन पहले ही उनको कॉर्नेला के खिलाफ मैदान में नहीं उतारने वाले थे.

वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेसी पर लगे 2 मैच के बैन को लेकर कोच कोमैन ने कहा, "क्लब ने मुझे बताया है कि ये दो मैच का है और इससे क्लब सहमत नहीं है. मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जिसका बचाव किया जा सकता है, लेकिन ये क्लब पर निर्भर है. उम्मीद है कि वो (लीग) इसे कम कर देंगे. यदि नहीं तो हम लियो के बिना ही दो मैच खेलेंगे."

इसके अलावा कोच रोनाल्ड कोमैन ने आगे कहा, "बैन के बाद हमने ट्रेनिंग की और लियो ने बहुत इच्छा के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. मैंने उस घटना के बाद उनमें कुछ भी अजीब नहीं देखा है. हर कोई अंतिम परिणाम को लेकर दुखी था, लेकिन आगे बढ़ रह हैं. हम चीजों को बेहतर बनाने के रास्ते पर हैं. खेल के रक्षात्मक हिस्से पर हमको अभी काम करना है. सुधार करना होगा. लेकिन मुझे लगता है कि हम अच्छे तरीके से खेल रहे हैं और लियो इसका बहुत बड़ा हिस्सा हैं."

ये भी पढ़े: हम मेसी के 2-मैच बैन से सहमत नहीं हैं: बार्सिलोना कोच

पीएसजी खेल निदेशक लियोनार्डो ने कहा कि वो मेसी को साइन करने के इच्छुक हैं इसपर कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, "मैं क्या कह सकता हूं - अगर आप मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं नेमार में दिलचस्पी रखता हूं या मैं एमबाप्पे में दिलचस्पी रखता हूं, तो मैं हां कहूंगा. तो ये वही है. हमें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा. खिलाड़ियों के बारे में मेरी कोई राय नहीं है. हम जानते हैं कि हमारे खिलाड़ी कौन हैं और हम सबसे अच्छा टेम्पलेट (टीम का स्वरूप) संभव करने के लिए उत्सुक हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.