ETV Bharat / sports

सुपर कप: क्वार्टर फाइनल में होगी चैम्पियन टीमों की टक्कर - आई-लीग

सुपर कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी और चेन्नई सिटी एफसी के बिच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में गुरूवार को खेला जाएगा. ये पहला मौका होगा जब आई-लीग की चैम्पियन चेन्नई और आईएसएल की चैम्पियन बेंगलुरू टूर्नामेंट में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी.

सुपर कप
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 9:24 PM IST

भुवनेश्वर: सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी का समाना चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ कलिंगा स्टेडियम में होगा. गुरूवार को होने वाला ये मुकाबला इसलिए भी खास होगा क्योंकि आई-लीग की चैम्पियन चेन्नई और इंडियन सुपर लीग की चैम्पियन बेंगलुरू पहली बार इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी.

ISL चैम्पियन बेंगलुरू एफसी
ISL चैम्पियन बेंगलुरू एफसी

बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच चार्ल्स कुआड्राट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"ये देश के दो अलग-अलग टूर्नामेंट के विजेताओं का एक-दूसरे के खिलाफ अच्छा मुकाबला होगा. मुझे विश्वास है कि दर्शकों के लिए ये एक अच्छा मैच होगा. हम चेन्नई सिटी की ताकतों से अवगत है क्योंकि हम प्री-सीजन में उनके साथ खेल चुके हैं."

साथ ही उन्होंने कहा,"वो एकमात्र ऐसी टीम है जिसने हमें प्री-सीजन में हराया है. हमें पता है कि वो एक खतरनाक टीम हैं जो हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं."

I-League चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी
I-League चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी

आपको बता दें चेन्नई सिटी ने एफसी पुणे सिटी को 4-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. बेंगलुरू के लिए चेन्नई के खिलाड़ी पेड्रो मंजी खतरनाक साबित हो सकते हैं, जिन्होंने पिछले मुकाबले में हैट्रिक लगाई थी. वो आई-लीग के 18 खेलों में से 21 गोल के साथ शीर्ष स्कोर्र थे.

कोच कुआड्राट ने आगे कहा,"मैं उनकी ताकतों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं जो टीम के पास है, खासकर मंजी. वो मिकू की तरह हैं. बॉक्स में और उसके चारों ओर वो अपने साथियों को अधिक गोल करने के अवसर बनाने में मदद करते है."

सुपर कप ट्रॉफी
सुपर कप ट्रॉफी

बेंगलुरू ने भले ही इस सीजन भुवनेश्वर में एक भी मैच न खेला हो लेकिन यहां उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम ने अब तक कलिंगा स्टेडियम में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में उसने जीत दर्ज की है. इस बीच चेन्नई सिटी, इस सीजन में बेंगलुरू एफसी को हराने वाली तीसरी टीम बनना चाहेगी.

भुवनेश्वर: सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी का समाना चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ कलिंगा स्टेडियम में होगा. गुरूवार को होने वाला ये मुकाबला इसलिए भी खास होगा क्योंकि आई-लीग की चैम्पियन चेन्नई और इंडियन सुपर लीग की चैम्पियन बेंगलुरू पहली बार इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी.

ISL चैम्पियन बेंगलुरू एफसी
ISL चैम्पियन बेंगलुरू एफसी

बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच चार्ल्स कुआड्राट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"ये देश के दो अलग-अलग टूर्नामेंट के विजेताओं का एक-दूसरे के खिलाफ अच्छा मुकाबला होगा. मुझे विश्वास है कि दर्शकों के लिए ये एक अच्छा मैच होगा. हम चेन्नई सिटी की ताकतों से अवगत है क्योंकि हम प्री-सीजन में उनके साथ खेल चुके हैं."

साथ ही उन्होंने कहा,"वो एकमात्र ऐसी टीम है जिसने हमें प्री-सीजन में हराया है. हमें पता है कि वो एक खतरनाक टीम हैं जो हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं."

I-League चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी
I-League चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी

आपको बता दें चेन्नई सिटी ने एफसी पुणे सिटी को 4-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. बेंगलुरू के लिए चेन्नई के खिलाड़ी पेड्रो मंजी खतरनाक साबित हो सकते हैं, जिन्होंने पिछले मुकाबले में हैट्रिक लगाई थी. वो आई-लीग के 18 खेलों में से 21 गोल के साथ शीर्ष स्कोर्र थे.

कोच कुआड्राट ने आगे कहा,"मैं उनकी ताकतों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं जो टीम के पास है, खासकर मंजी. वो मिकू की तरह हैं. बॉक्स में और उसके चारों ओर वो अपने साथियों को अधिक गोल करने के अवसर बनाने में मदद करते है."

सुपर कप ट्रॉफी
सुपर कप ट्रॉफी

बेंगलुरू ने भले ही इस सीजन भुवनेश्वर में एक भी मैच न खेला हो लेकिन यहां उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम ने अब तक कलिंगा स्टेडियम में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में उसने जीत दर्ज की है. इस बीच चेन्नई सिटी, इस सीजन में बेंगलुरू एफसी को हराने वाली तीसरी टीम बनना चाहेगी.

Intro:Body:

सुपर कप: क्वार्टर फाइनल में होगी चैम्पियन टीमों की टक्कर



 





सुपर कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी और चेन्नई सिटी एफसी के बिच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में गुरूवार को खेला जाएगा. ये पहला मौका होगा जब आई-लीग की चैम्पियन चेन्नई और आईएसएल की चैम्पियन बेंगलुरू टूर्नामेंट में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी.  





भुवनेश्वर: सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी का समाना चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ कलिंगा स्टेडियम में होगा. गुरूवार को होने वाला ये मुकाबला इसलिए भी खास होगा क्योंकि आई-लीग की चैम्पियन चेन्नई और इंडियन सुपर लीग की चैम्पियन बेंगलुरू पहली बार इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी.



बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच चार्ल्स कुआड्राट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"ये देश के दो अलग-अलग टूर्नामेंट के विजेताओं का एक-दूसरे के खिलाफ अच्छा मुकाबला होगा. मुझे विश्वास है कि दर्शकों के लिए ये एक अच्छा मैच होगा. हम चेन्नई सिटी की ताकतों से अवगत है क्योंकि हम प्री-सीजन में उनके साथ खेल चुके हैं."



साथ ही उन्होंने कहा,"वो एकमात्र ऐसी टीम है जिसने हमें प्री-सीजन में हराया है. हमें पता है कि वो एक खतरनाक टीम हैं जो हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं."



आपको बता दें चेन्नई सिटी ने एफसी पुणे सिटी को 4-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. बेंगलुरू के लिए चेन्नई के खिलाड़ी पेड्रो मंजी खतरनाक साबित हो सकते हैं, जिन्होंने पिछले मुकाबले में हैट्रिक लगाई थी. वो आई-लीग के 18 खेलों में से 21 गोल के साथ शीर्ष स्कोर्र थे.



कोच कुआड्राट ने आगे कहा,"मैं उनकी ताकतों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं जो टीम के पास है, खासकर मंजी. वो मिकू की तरह हैं. बॉक्स में और उसके चारों ओर वो अपने साथियों को अधिक गोल करने के अवसर बनाने में मदद करते है."



बेंगलुरू ने भले ही इस सीजन भुवनेश्वर में एक भी मैच न खेला हो लेकिन यहां उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम ने अब तक कलिंगा स्टेडियम में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में उसने जीत दर्ज की है. इस बीच चेन्नई सिटी, इस सीजन में बेंगलुरू एफसी को हराने वाली तीसरी टीम बनना चाहेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.