कोलकाता : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री ने वीगन बनने के मामले में क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को फॉलो किया है. उनका कहना है कि मीट और डेरी प्रोडक्ट छोड़ने के बाद वे और फिट महसूस करते हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 72 गोल करने वाले फुटबॉलर ने कहा,"मैं वीगन बन गया हूं- मैं मीट और डेरी प्रोडक्ट्स छोड़ चुका हूं. इसने मुझे पाचन और रिकवरी में काफी मदद की है." गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल वीगन बने थे.
क्षेत्री ने कहा,"जब मैं यूएस के कंसास में था तब डाइट में कुछ बदलाव हुए थे लेकिन तब मैं युवा था. मैंने इसका पालन नहीं किया. फिर मैं स्पोर्टिंग लिस्बन गया वहां मैंने देखा कि यूरोप में लोग अपनी डाइट पर काफी ध्यान देते हैं. वहां मैं डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हो गया."
यह भी पढ़ें- जा सकती है सरफराज अहमद की कप्तानी, अगले हफ्ते एहसान मनी के साथ होगी बैठक : रिपोर्ट्स
अपनी पत्नी सोनम के बारे में उन्होंने कहा,"वो वीगन नहीं है और अभी भी वो प्रॉन्स और फिश करी मजे से खाती है. मैं खुश हूं कि मेरी शादी उससे हुई. उसने मुझे काफी सपोर्ट किया है."