ETV Bharat / sports

विराट कोहली के बाद अब फुटबॉल कप्तान सुनील क्षेत्री भी बने वीगन

भारत के रिकॉर्ड गोल स्कोरर सुनील क्षेत्री अब अपनी फिटनेस को और बेहतर करने के लिए वीगन बन गए हैं. इससे पहले ये फैसला विराट कोहली ने भी लिया था.

sunil chhetri
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 6:22 PM IST

कोलकाता : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री ने वीगन बनने के मामले में क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को फॉलो किया है. उनका कहना है कि मीट और डेरी प्रोडक्ट छोड़ने के बाद वे और फिट महसूस करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 72 गोल करने वाले फुटबॉलर ने कहा,"मैं वीगन बन गया हूं- मैं मीट और डेरी प्रोडक्ट्स छोड़ चुका हूं. इसने मुझे पाचन और रिकवरी में काफी मदद की है." गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल वीगन बने थे.

क्षेत्री ने कहा,"जब मैं यूएस के कंसास में था तब डाइट में कुछ बदलाव हुए थे लेकिन तब मैं युवा था. मैंने इसका पालन नहीं किया. फिर मैं स्पोर्टिंग लिस्बन गया वहां मैंने देखा कि यूरोप में लोग अपनी डाइट पर काफी ध्यान देते हैं. वहां मैं डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हो गया."

सुनील क्षेत्री
सुनील क्षेत्री
क्षेत्री ने ये भी बताया कि उन्होंने ढाई साल से मिठाई नहीं खाई है. अपनी पत्नी की तारीफ कर उन्होंने कहा कि सोनम ने उनकी काफी मदद की जबकि वे नॉन-वेजिटेरियन हैं.उन्होंने कहा,"मैंने सिर्फ दो अवसरों पर मिठाई खाई थी. पहले जब बेंगलुरू एफसी ने आईएसएल जीता था फिर दूसरी बार जब हम कतर के खिलाफ मैच ड्रॉ कर सके तब एक बाइट ली थी. आपको ये समझना होगा कि आपके शरीर के लिए क्या अच्छा है. कई बार मैंने देखा है कि लोग केक का टुकड़ा अपने मुंह में रख लेते हैं लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया."

यह भी पढ़ें- जा सकती है सरफराज अहमद की कप्तानी, अगले हफ्ते एहसान मनी के साथ होगी बैठक : रिपोर्ट्स

अपनी पत्नी सोनम के बारे में उन्होंने कहा,"वो वीगन नहीं है और अभी भी वो प्रॉन्स और फिश करी मजे से खाती है. मैं खुश हूं कि मेरी शादी उससे हुई. उसने मुझे काफी सपोर्ट किया है."

कोलकाता : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री ने वीगन बनने के मामले में क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को फॉलो किया है. उनका कहना है कि मीट और डेरी प्रोडक्ट छोड़ने के बाद वे और फिट महसूस करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 72 गोल करने वाले फुटबॉलर ने कहा,"मैं वीगन बन गया हूं- मैं मीट और डेरी प्रोडक्ट्स छोड़ चुका हूं. इसने मुझे पाचन और रिकवरी में काफी मदद की है." गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल वीगन बने थे.

क्षेत्री ने कहा,"जब मैं यूएस के कंसास में था तब डाइट में कुछ बदलाव हुए थे लेकिन तब मैं युवा था. मैंने इसका पालन नहीं किया. फिर मैं स्पोर्टिंग लिस्बन गया वहां मैंने देखा कि यूरोप में लोग अपनी डाइट पर काफी ध्यान देते हैं. वहां मैं डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हो गया."

सुनील क्षेत्री
सुनील क्षेत्री
क्षेत्री ने ये भी बताया कि उन्होंने ढाई साल से मिठाई नहीं खाई है. अपनी पत्नी की तारीफ कर उन्होंने कहा कि सोनम ने उनकी काफी मदद की जबकि वे नॉन-वेजिटेरियन हैं.उन्होंने कहा,"मैंने सिर्फ दो अवसरों पर मिठाई खाई थी. पहले जब बेंगलुरू एफसी ने आईएसएल जीता था फिर दूसरी बार जब हम कतर के खिलाफ मैच ड्रॉ कर सके तब एक बाइट ली थी. आपको ये समझना होगा कि आपके शरीर के लिए क्या अच्छा है. कई बार मैंने देखा है कि लोग केक का टुकड़ा अपने मुंह में रख लेते हैं लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया."

यह भी पढ़ें- जा सकती है सरफराज अहमद की कप्तानी, अगले हफ्ते एहसान मनी के साथ होगी बैठक : रिपोर्ट्स

अपनी पत्नी सोनम के बारे में उन्होंने कहा,"वो वीगन नहीं है और अभी भी वो प्रॉन्स और फिश करी मजे से खाती है. मैं खुश हूं कि मेरी शादी उससे हुई. उसने मुझे काफी सपोर्ट किया है."

Intro:Body:

विराट कोहली के बाद अब फुटबॉल कप्तान सुनील क्षेत्री भी बने वीगन





भारत के रिकॉर्ड गोल स्कोरर सुनील क्षेत्री अब अपनी फिटनेस को और बेहतर करने के लिए वीगन बन गए हैं. इससे पहले ये फैसला विराट कोहली ने भी लिया था.

कोलकाता : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री ने वीगन बनने के मामले में क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को फॉलो किया है. उनका कहना है कि मीट और डेरी प्रोडक्ट छोड़ने के बाद वे और फिट महसूस करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 72 गोल करने वाले फुटबॉलर ने कहा,"मैं वीगन बन गया हूं- मैं मीट और डेरी प्रोडक्ट्स छोड़ चुका हूं. इसने मुझे पाचन और रिकवरी में काफी मदद की है." गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल वीगन बने थे.

क्षेत्री ने कहा,"जब मैं यूएस के कंसास में था तब डाइट में कुछ बदलाव हुए थे लेकिन तब मैं युवा था. मैंने इसका पालन नहीं किया. फिर मैं स्पोर्टिंग लिस्बन गया वहां मैंने देखा कि यूरोप में लोग अपनी डाइट पर काफी ध्यान देते हैं. वहां मैं डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हो गया."

क्षेत्री ने ये भी बताया कि उन्होंने ढाई साल से मिठाई नहीं खाई है. अपनी पत्नी की तारीफ कर उन्होंने कहा कि सोनम ने उनकी काफी मदद की जबकि वे नॉन-वेजिटेरियन हैं.

उन्होंने कहा,"मैंने सिर्फ दो अवसरों पर मिठाई खाई थी. पहले जब बेंगलुरू एफसी ने आईएसएल जीता था फिर दूसरी बार जब हम कतर के खिलाफ मैच ड्रॉ कर सके तब एक बाइट ली थी. आपको ये समझना होगा कि आपके शरीर के लिए क्या अच्छा है. कई बार मैंने देखा है कि लोग केक का टुकड़ा अपने मुंह में रख लेते हैं लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया."

अपनी पत्नी सोनम के बारे में उन्होंने कहा,"वो वीगन नहीं है और अभी भी वो प्रॉन्स और फिश करी मजे से खाती है. मैं खुश हूं कि मेरी शादी उससे हुई. उसने मुझे काफी सपोर्ट किया है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.