ETV Bharat / sports

'ISL में शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेल हमारे खिलाड़ी हुए बेहतर' - छेत्री

उतर कोरिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि, 'आईसीएल ने भारतीय खिलाड़ियों के खेल में सुधार किया है.'

ISL
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 10:24 AM IST

अहमदाबाद: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग में खेलने से भारत के खिलाड़ियों के खेल में सुधार आया है क्योंकि इस लीग में विश्व के शीर्ष खिलाड़ी खेलते हैं.

भारत को आज उतर कोरिया से इंटरकॉनटिनेंटल कप में भिड़ना है. इस मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में छेत्री ने यह बात कही.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनिल छेत्री
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनिल छेत्री

गौरतलब है कि छेत्री आईएसएल में बेंगलुरू एफसी के कप्तान हैं जिसने इस बार पहली बार आईएसएल का खिताब जीता था. छेत्री ने केरला ब्लास्टर्स के संदेश झिंगान का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके और संदेश के बीच में इसको लेकर बात हुई थी कि आईएसएल खेलने से खिलाड़ी किस तरह सुधार कर रहे हैं.

छेत्री ने कहा, "अगर बीते 15 साल की बात करें तो संदेश को सबसे ज्यादा पता होगा. वह ज्यादा जानकारी रखते हैं. मैंने उनसे कहा था कि जब हमने एशिया कप में बहरीन, यूएई और थाईलैंड का मुकाबला किया तब हमारे सामने मीकू, मैनुएल लैंजारोते और कोरोमिनास नहीं आए लेकिन आईएसएल में इनका सामना करना पड़ता है."

भारतीय कप्तान ने कहा, "वो सभी बेहतरीन टीमें हैं लेकिन उनके पास कोरोमिनास, मीकू और लैंजारोते नहीं हैं. वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं, मैं यह नहीं कह रहा कि वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं, लेकिन शीर्ष खिलाड़ी जरूर हैं."

सुनील छेत्री
सुनील छेत्री

छेत्री ने कहा, "इसलिए जैरी लालरिनजुआला, संदेश और अनस में उनके साथ खेलने से सुधार हुआ है. जो भी सुधार आप देख रहे हैं वो इसलिए है क्योंकि वह उनके साथ अभ्यास कर रहे हैं."

कप्तान ने कहा, "यह छोटी चीजें हैं जो बीते पांच साल में बदली हैं, लेकिन आप यहां से कहां जाना चाहते हो यह बात मायने रखती हैं. इसलिए हम जो भी करते हैं वो कम है. हमें सिर झुकाए लगातार मेहनत करनी हैं."

अहमदाबाद: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग में खेलने से भारत के खिलाड़ियों के खेल में सुधार आया है क्योंकि इस लीग में विश्व के शीर्ष खिलाड़ी खेलते हैं.

भारत को आज उतर कोरिया से इंटरकॉनटिनेंटल कप में भिड़ना है. इस मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में छेत्री ने यह बात कही.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनिल छेत्री
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनिल छेत्री

गौरतलब है कि छेत्री आईएसएल में बेंगलुरू एफसी के कप्तान हैं जिसने इस बार पहली बार आईएसएल का खिताब जीता था. छेत्री ने केरला ब्लास्टर्स के संदेश झिंगान का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके और संदेश के बीच में इसको लेकर बात हुई थी कि आईएसएल खेलने से खिलाड़ी किस तरह सुधार कर रहे हैं.

छेत्री ने कहा, "अगर बीते 15 साल की बात करें तो संदेश को सबसे ज्यादा पता होगा. वह ज्यादा जानकारी रखते हैं. मैंने उनसे कहा था कि जब हमने एशिया कप में बहरीन, यूएई और थाईलैंड का मुकाबला किया तब हमारे सामने मीकू, मैनुएल लैंजारोते और कोरोमिनास नहीं आए लेकिन आईएसएल में इनका सामना करना पड़ता है."

भारतीय कप्तान ने कहा, "वो सभी बेहतरीन टीमें हैं लेकिन उनके पास कोरोमिनास, मीकू और लैंजारोते नहीं हैं. वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं, मैं यह नहीं कह रहा कि वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं, लेकिन शीर्ष खिलाड़ी जरूर हैं."

सुनील छेत्री
सुनील छेत्री

छेत्री ने कहा, "इसलिए जैरी लालरिनजुआला, संदेश और अनस में उनके साथ खेलने से सुधार हुआ है. जो भी सुधार आप देख रहे हैं वो इसलिए है क्योंकि वह उनके साथ अभ्यास कर रहे हैं."

कप्तान ने कहा, "यह छोटी चीजें हैं जो बीते पांच साल में बदली हैं, लेकिन आप यहां से कहां जाना चाहते हो यह बात मायने रखती हैं. इसलिए हम जो भी करते हैं वो कम है. हमें सिर झुकाए लगातार मेहनत करनी हैं."

Intro:Body:

अहमदाबाद: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग में खेलने से भारत के खिलाड़ियों के खेल में सुधार आया है क्योंकि इस लीग में विश्व के शीर्ष खिलाड़ी खेलते हैं.



भारत को आज कोरिया से इंटरकॉनटिनेंटल कप में भिड़ना है. इस मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में छेत्री ने यह बात कही.



गौरतलब है कि छेत्री आईएसएल में बेंगलुरू एफसी के कप्तान हैं जिसने इस बार पहली बार आईएसएल का खिताब जीता था. छेत्री ने केरला ब्लास्टर्स के संदेश झिंगान का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके और संदेश के बीच में इसको लेकर बात हुई थी कि आईएसएल खेलने से खिलाड़ी किस तरह सुधार कर रहे हैं.



छेत्री ने कहा, "अगर बीते 15 साल की बात करें तो संदेश को सबसे ज्यादा पता होगा. वह ज्यादा जानकारी रखते हैं. मैंने उनसे कहा था कि जब हमने एशिया कप में बहरीन, यूएई और थाईलैंड का मुकाबला किया तब हमारे सामने मीकू, मैनुएल लैंजारोते और कोरोमिनास नहीं आए लेकिन आईएसएल में इनका सामना करना पड़ता है."



भारतीय कप्तान ने कहा, "वो सभी बेहतरीन टीमें हैं लेकिन उनके पास कोरोमिनास, मीकू और लैंजारोते नहीं हैं. वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं, मैं यह नहीं कह रहा कि वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं, लेकिन शीर्ष खिलाड़ी जरूर हैं."



छेत्री ने कहा, "इसलिए जैरी लालरिनजुआला, संदेश और अनस में उनके साथ खेलने से सुधार हुआ है. जो भी सुधार आप देख रहे हैं वो इसलिए है क्योंकि वह उनके साथ अभ्यास कर रहे हैं."



कप्तान ने कहा, "यह छोटी चीजें हैं जो बीते पांच साल में बदली हैं, लेकिन आप यहां से कहां जाना चाहते हो यह बात मायने रखती हैं. इसलिए हम जो भी करते हैं वो कम है. हमें सिर झुकाए लगातार मेहनत करनी हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.