ETV Bharat / sports

कोरोना से लड़ाई में आगे आए टीम के खिलाड़ी : सुनील छेत्री - सुनील छेत्री

सुनील छेत्री ने संदेश दिया है कि भारतीय टीम के फुटबॉलर्स ने योगदान दिया है और वे चाहते हैं कि जससे जितना हो सके उतनी मदद करे.

सुनील छेत्री
सुनील छेत्री
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:54 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में टीम के खिलाड़ी आगे आए हैं.छेत्री ने ट्विटर पर लिखा, " हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं. यही कारण है कि जरूरत के समय में राष्ट्रीय टीम के हम सभी खिलाड़ी एक साथ आए हैं और हम सबने राशि दी है जो कि पीएम-राहत कोष भेजी गई है."

उन्होंने कहा, " हम यहां (ट्विटर पर) इसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं ताकि यह अन्य ऐसे लोग भी दान करें, जो सक्षम हैं."

  • We’ve always received more than we can give. Which is why in this time of need, all of us national team players have come together and put on the table a sum that has been sent to the PM-Cares Fund to help India’s fight with the pandemic.

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) March 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बच्चों को भोजन मुहैया करा रहे हैं.
  • We’ve always received more than we can give. Which is why in this time of need, all of us national team players have come together and put on the table a sum that has been sent to the PM-Cares Fund to help India’s fight with the pandemic.

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) March 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हल्दर ने कहा, " बैरकपुर मंगल पांडे फुटबाल कोचिंग शिविर में काफी सारे बच्चे हैं जो रोज कमाकर खाते हैं. अब हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं और मैं इस समय उनकी मदद करने की कोशिश में जुटा हूं. इसलिए मैं उन्हें भोजन और कुछ जरूरी चीजें बांट रहा हूं. मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टेशन पर रहने वालों और बाहर रहने वाले अन्य लोगों को बुनियादी चीजें बांट रहा हूं." हल्दर ने इसके अलावा सीएम राहत कोष में 20000 रुपये भी दान किया है.
सुनील छेत्री
सुनील छेत्री

यह भी पढ़ें- मिस्बाह ने ICC को दी सलाह, कहा- टेस्ट चैम्पियनशिप की समय सीमा आगे बढ़ाई जाए


वहीं, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए सिक्किम स्थित लुम्सेय, तडोंग में अपनी बिल्डिंग देने की पेशकश की है. ये प्रवासी मजदूर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों को जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

इस बीच, पूर्व खिलाड़ियों महताब हुसैन, रहीम नबी, डेंसन देवदास, संदीप नंदी, देबब्रत रॉय ने मौजूदा खिलाड़ियों प्रिटम कोटाल, अरिंदम भटटाचार्य, प्रबीर दास, सौविक चक्रवर्ती, देबजीत मजूमदार और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी इसमुश्किल समय में एकजुटर होकर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में टीम के खिलाड़ी आगे आए हैं.छेत्री ने ट्विटर पर लिखा, " हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं. यही कारण है कि जरूरत के समय में राष्ट्रीय टीम के हम सभी खिलाड़ी एक साथ आए हैं और हम सबने राशि दी है जो कि पीएम-राहत कोष भेजी गई है."

उन्होंने कहा, " हम यहां (ट्विटर पर) इसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं ताकि यह अन्य ऐसे लोग भी दान करें, जो सक्षम हैं."

  • We’ve always received more than we can give. Which is why in this time of need, all of us national team players have come together and put on the table a sum that has been sent to the PM-Cares Fund to help India’s fight with the pandemic.

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) March 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बच्चों को भोजन मुहैया करा रहे हैं.
  • We’ve always received more than we can give. Which is why in this time of need, all of us national team players have come together and put on the table a sum that has been sent to the PM-Cares Fund to help India’s fight with the pandemic.

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) March 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हल्दर ने कहा, " बैरकपुर मंगल पांडे फुटबाल कोचिंग शिविर में काफी सारे बच्चे हैं जो रोज कमाकर खाते हैं. अब हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं और मैं इस समय उनकी मदद करने की कोशिश में जुटा हूं. इसलिए मैं उन्हें भोजन और कुछ जरूरी चीजें बांट रहा हूं. मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टेशन पर रहने वालों और बाहर रहने वाले अन्य लोगों को बुनियादी चीजें बांट रहा हूं." हल्दर ने इसके अलावा सीएम राहत कोष में 20000 रुपये भी दान किया है.
सुनील छेत्री
सुनील छेत्री

यह भी पढ़ें- मिस्बाह ने ICC को दी सलाह, कहा- टेस्ट चैम्पियनशिप की समय सीमा आगे बढ़ाई जाए


वहीं, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए सिक्किम स्थित लुम्सेय, तडोंग में अपनी बिल्डिंग देने की पेशकश की है. ये प्रवासी मजदूर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों को जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

इस बीच, पूर्व खिलाड़ियों महताब हुसैन, रहीम नबी, डेंसन देवदास, संदीप नंदी, देबब्रत रॉय ने मौजूदा खिलाड़ियों प्रिटम कोटाल, अरिंदम भटटाचार्य, प्रबीर दास, सौविक चक्रवर्ती, देबजीत मजूमदार और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी इसमुश्किल समय में एकजुटर होकर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.