ETV Bharat / sports

ओडिशा एफसी से जुड़े स्पेन के लेजेंड खिलाड़ी डेविड विला - आईएसएल

ओडिशा एफसी ने बयान जारी कर कहा, "ओडिशा एफसी को यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है कि हमने फुटबॉल लेजेंड डेविड को शामिल किया है. डेविड क्लब के फुटबॉल समिति से जुड़ेंगे और क्लब के वैश्विक फुटबॉल ऑपरेशन को हेड करेंगे."

Spanish legendry player david villa joins Odisha FC
Spanish legendry player david villa joins Odisha FC
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:16 PM IST

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम ओडिशा एफसी ने स्पेन के लेजेंड खिलाड़ी डेविड विला को अपने साथ जोड़ा है. डेविड क्लब के कोचिंग स्टाफ को सलाह देंगे और सीनियर तथा युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे.

क्लब ने बयान जारी कर कहा, "ओडिशा एफसी को यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है कि हमने फुटबॉल लेजेंड डेविड को शामिल किया है. डेविड क्लब के फुटबॉल समिति से जुड़ेंगे और क्लब के वैश्विक फुटबॉल ऑपरेशन को हेड करेंगे."

39 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी डेविड अपने समय के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर रहे हैं.

डेविड ने कहा, "मैं अपने अनुभव को लाने की कोशिश करूंगा. मैं भारत में नहीं खेला हूं लेकिन मैंने 20 वर्षो तक प्रोफेशनल फुटबॉल खेला है. मैं हमेशा अपने अनुभव को देने की कोशिश करता हूं."

डेविड 2010 फीफा विश्व कप और 2008 यूरोपियन चैंपियनशिप की विजेता टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वह बार्सिलोना एफसी के भी प्रमुख सदस्य रहे हैं जिन्होंने ला लीगा और चैंपियंस लीग का खिताब जीता है.

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम ओडिशा एफसी ने स्पेन के लेजेंड खिलाड़ी डेविड विला को अपने साथ जोड़ा है. डेविड क्लब के कोचिंग स्टाफ को सलाह देंगे और सीनियर तथा युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे.

क्लब ने बयान जारी कर कहा, "ओडिशा एफसी को यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है कि हमने फुटबॉल लेजेंड डेविड को शामिल किया है. डेविड क्लब के फुटबॉल समिति से जुड़ेंगे और क्लब के वैश्विक फुटबॉल ऑपरेशन को हेड करेंगे."

39 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी डेविड अपने समय के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर रहे हैं.

डेविड ने कहा, "मैं अपने अनुभव को लाने की कोशिश करूंगा. मैं भारत में नहीं खेला हूं लेकिन मैंने 20 वर्षो तक प्रोफेशनल फुटबॉल खेला है. मैं हमेशा अपने अनुभव को देने की कोशिश करता हूं."

डेविड 2010 फीफा विश्व कप और 2008 यूरोपियन चैंपियनशिप की विजेता टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वह बार्सिलोना एफसी के भी प्रमुख सदस्य रहे हैं जिन्होंने ला लीगा और चैंपियंस लीग का खिताब जीता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.