ETV Bharat / sports

स्पेनिश लीग: मेसी के बिना बार्सिलोना को नहीं मिली जीत, हुएस्का से खेला ड्रॉ

अर्जेटीना के दिग्गल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बिना खेल रही एफसी बार्सिलोना ने शनिवार रात हुएस्का के खिलाफ स्पेनिश लीग के 32वें दौर के मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला.

Spanish League: Barcelona plays goal less draw with Hueska
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 1:36 PM IST

बार्सिलोना: अर्जेटीना के दिग्गल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बिना खेल रही एफसी बार्सिलोना ने शनिवार रात हुएस्का के खिलाफ स्पेनिश लीग के 32वें दौर के मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला.

इस ड्रॉ के बावजूद बार्सिलोना 74 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है, जबकि हुएस्का आखिरी पायदान पर स्थित है. उसके कुल 25 अंक हैं.

Spanish League: Barcelona plays goal less draw with Hueska
Tweet

बार्सिलोना के मुख्य कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने इस मुकाबले में मेसी समेत लुइस सुआरेज, जेरार्ड पीके और फिलिप कोटिन्हो जैसे खिलाड़ियों को भी मौका नहीं दिया. इस मैच में चार खिलाड़ियों ने बार्सिलोना के लिए अपना पहला मैच खेला.

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. बार्सिलोना की टीम में बड़े नामों की कमी साफ नजर आई और उसका एक भी अटैक सफल नहीं हो पाया.

हालांकि, बार्सिलोना का डिफेंस अच्छा रहा। मेहमान टीम ने हुएस्का के अटैक को भी सफल नहीं होने दिया. दूसरे हाफ में भी मेहमान टीम ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा। उसने दोनों विंग से अटैक किए, लेकिन सुआरेज की कमी टीम में साफ नजर आई. बार्सिलोना अपने घरेलू मैदान पर अगले मुकाबले में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना करेगी.

बार्सिलोना: अर्जेटीना के दिग्गल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बिना खेल रही एफसी बार्सिलोना ने शनिवार रात हुएस्का के खिलाफ स्पेनिश लीग के 32वें दौर के मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला.

इस ड्रॉ के बावजूद बार्सिलोना 74 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है, जबकि हुएस्का आखिरी पायदान पर स्थित है. उसके कुल 25 अंक हैं.

Spanish League: Barcelona plays goal less draw with Hueska
Tweet

बार्सिलोना के मुख्य कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने इस मुकाबले में मेसी समेत लुइस सुआरेज, जेरार्ड पीके और फिलिप कोटिन्हो जैसे खिलाड़ियों को भी मौका नहीं दिया. इस मैच में चार खिलाड़ियों ने बार्सिलोना के लिए अपना पहला मैच खेला.

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. बार्सिलोना की टीम में बड़े नामों की कमी साफ नजर आई और उसका एक भी अटैक सफल नहीं हो पाया.

हालांकि, बार्सिलोना का डिफेंस अच्छा रहा। मेहमान टीम ने हुएस्का के अटैक को भी सफल नहीं होने दिया. दूसरे हाफ में भी मेहमान टीम ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा। उसने दोनों विंग से अटैक किए, लेकिन सुआरेज की कमी टीम में साफ नजर आई. बार्सिलोना अपने घरेलू मैदान पर अगले मुकाबले में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना करेगी.

Intro:Body:

बार्सिलोना: अर्जेटीना के दिग्गल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बिना खेल रही एफसी बार्सिलोना ने शनिवार रात हुएस्का के खिलाफ स्पेनिश लीग के 32वें दौर के मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला.



इस ड्रॉ के बावजूद बार्सिलोना 74 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है, जबकि हुएस्का आखिरी पायदान पर स्थित है. उसके कुल 25 अंक हैं.



बार्सिलोना के मुख्य कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने इस मुकाबले में मेसी समेत लुइस सुआरेज, जेरार्ड पीके और फिलिप कोटिन्हो जैसे खिलाड़ियों को भी मौका नहीं दिया. इस मैच में चार खिलाड़ियों ने बार्सिलोना के लिए अपना पहला मैच खेला.



मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. बार्सिलोना की टीम में बड़े नामों की कमी साफ नजर आई और उसका एक भी अटैक सफल नहीं हो पाया.



हालांकि, बार्सिलोना का डिफेंस अच्छा रहा। मेहमान टीम ने हुएस्का के अटैक को भी सफल नहीं होने दिया. दूसरे हाफ में भी मेहमान टीम ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा। उसने दोनों विंग से अटैक किए, लेकिन सुआरेज की कमी टीम में साफ नजर आई. बार्सिलोना अपने घरेलू मैदान पर अगले मुकाबले में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना करेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.