ETV Bharat / sports

सोल्सजाएर ने सांचेज के इंटर मिलान के साथ स्थाई करार करने की पुष्टि की - ole gunnar solskjaer

मैनचेस्टर युनाईटेड के कोच ओले गुनार सोल्सजाएर ने कहा है कि एलेक्सिस सांचेज इंटर मिलान में अच्छा समय बिताएगें, वो एक टॉप खिलाड़ी हैं.

एलेक्सिस सांचेज
एलेक्सिस सांचेज
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:41 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड से ऋण पर मिले एलेक्सिस सांचेज के साथ इंटर मिलान स्थाई करार करेगा. मैनचेस्टर युनाईटेड के कोच ओले गुनार सोल्सजाएर ने इसकी पुष्टि की है. सांचेज अगस्त 2019 से ही लोन पर इंटर मिलान के साथ बने हुए हैं.

सोल्सजाएर ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम सहमत हो गए हैं. एलेक्सिस वहां अच्छा समय बिताएगा, एक अच्छा खिलाड़ी, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वो एक टॉप खिलाड़ी हैं, जोकि अपना सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खेलते हुए देखना चाहते हैं."

इससे पहले, इंटर मिलान के मुख्य कार्यकारी बेप्पे मेरोटा ने बुधवार को इटली में कहा था कि सांचेज तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने कहा था, "अभी ये आधिकारिक नहीं है, लेकिन अनाधिकारिक रूप से वो तीन सीजन हमारे साथ रहेंगे. हमें उन पर काफी विश्वास है और हम इससे काफी खुश हैं."

एलेक्सिस सांचेज
एलेक्सिस सांचेज

जनवरी 2018 में आर्सेनल से मैनचेस्टर युनाइटेड में आने के बाद से सांचेज ने युनाइटेड के लिए 45 मैचों में केवल पांच ही गोल किए हैं.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड से ऋण पर मिले एलेक्सिस सांचेज के साथ इंटर मिलान स्थाई करार करेगा. मैनचेस्टर युनाईटेड के कोच ओले गुनार सोल्सजाएर ने इसकी पुष्टि की है. सांचेज अगस्त 2019 से ही लोन पर इंटर मिलान के साथ बने हुए हैं.

सोल्सजाएर ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम सहमत हो गए हैं. एलेक्सिस वहां अच्छा समय बिताएगा, एक अच्छा खिलाड़ी, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वो एक टॉप खिलाड़ी हैं, जोकि अपना सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खेलते हुए देखना चाहते हैं."

इससे पहले, इंटर मिलान के मुख्य कार्यकारी बेप्पे मेरोटा ने बुधवार को इटली में कहा था कि सांचेज तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने कहा था, "अभी ये आधिकारिक नहीं है, लेकिन अनाधिकारिक रूप से वो तीन सीजन हमारे साथ रहेंगे. हमें उन पर काफी विश्वास है और हम इससे काफी खुश हैं."

एलेक्सिस सांचेज
एलेक्सिस सांचेज

जनवरी 2018 में आर्सेनल से मैनचेस्टर युनाइटेड में आने के बाद से सांचेज ने युनाइटेड के लिए 45 मैचों में केवल पांच ही गोल किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.