ETV Bharat / sports

फर्ग्यूसन और गाल अनुशासन में विश्वास रखने वाले : गिग्स - एलेक्स फर्ग्यूसन

रियान गिग्स ने कहा कि, 'अनुशासन एक ऐसी चीज है, जोकि सर एलेक्स और लुइस में थी. मैदान पर दोनों अभ्यास का तरीका शानदार था और साथ ही दोनों युवा खिलाड़ियों में विश्वास करते थे.'

Riyan giggs
Riyan giggs
author img

By

Published : May 25, 2020, 11:25 AM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के दिग्गज रियान गिग्स का मानना है कि क्लब के पूर्व कोच एलेक्स फर्ग्यूसन और लुइस वान गाल सभी विभागों में अनुशासन को लेकर प्रतिबद्ध थे.

मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले वायने रूनी ने हाल में कहा था कि तकनीकी रूप से वान गाल सही हैं, लेकिन कुल मिलाकर फर्ग्यूसन बेहतर हैं.

मौजूदा समय में वेल्स की राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे रहे गिग्स ने अपने पूर्व टीम साथी के विचारों के साथ सहमति जताई है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा है कि दोनों में अलग अलग गुण भी थे.

रियान गिग्स, Ryan Giggs
रियान गिग्स

गिग्स ने कहा, "अनुशासन एक ऐसी चीज है, जोकि सर एलेक्स और लुइस में थी. मैदान पर दोनों अभ्यास का तरीका शानदार था और साथ ही दोनों युवा खिलाड़ियों में विश्वास करते थे."

उन्होंने कहा, "मुझे 17 साल की उम्र में ही मौका मिल गया था. वे सबसे अच्छे युवा खिलाड़ियों को चुनते थे और उन्हें मौका देते थे. मैदान पर गोल करना और खिलाड़ियों तथा फैन्स के बीच रहना, मुझे हमेशा से उत्साहित करता था."

गिग्स ने रूनी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, " मैं समझ सकता हूं कि रूनी क्या कह रहा था. निश्चित रूप से हम दोनों सर एलेक्स के मार्गदर्शन में काम कर चुके हैं और मैं उन्हें 13 साल की उम्र से ही जानता हूं."

मैनचेस्टर: इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के दिग्गज रियान गिग्स का मानना है कि क्लब के पूर्व कोच एलेक्स फर्ग्यूसन और लुइस वान गाल सभी विभागों में अनुशासन को लेकर प्रतिबद्ध थे.

मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले वायने रूनी ने हाल में कहा था कि तकनीकी रूप से वान गाल सही हैं, लेकिन कुल मिलाकर फर्ग्यूसन बेहतर हैं.

मौजूदा समय में वेल्स की राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे रहे गिग्स ने अपने पूर्व टीम साथी के विचारों के साथ सहमति जताई है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा है कि दोनों में अलग अलग गुण भी थे.

रियान गिग्स, Ryan Giggs
रियान गिग्स

गिग्स ने कहा, "अनुशासन एक ऐसी चीज है, जोकि सर एलेक्स और लुइस में थी. मैदान पर दोनों अभ्यास का तरीका शानदार था और साथ ही दोनों युवा खिलाड़ियों में विश्वास करते थे."

उन्होंने कहा, "मुझे 17 साल की उम्र में ही मौका मिल गया था. वे सबसे अच्छे युवा खिलाड़ियों को चुनते थे और उन्हें मौका देते थे. मैदान पर गोल करना और खिलाड़ियों तथा फैन्स के बीच रहना, मुझे हमेशा से उत्साहित करता था."

गिग्स ने रूनी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, " मैं समझ सकता हूं कि रूनी क्या कह रहा था. निश्चित रूप से हम दोनों सर एलेक्स के मार्गदर्शन में काम कर चुके हैं और मैं उन्हें 13 साल की उम्र से ही जानता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.