मैड्रिड : फारवर्ड लुकास ओकामपोस और यूसुफ एन नेसेरी ने सेविला की तरफ से गोल किए. इससे सेविला की टीम चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की करने से केवल एक अंक पीछे रह गयी है. यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता चैंपियन्स लीग में चोटी के चार स्थानों पर रहने वाली टीमें भाग लेती हैं.
-
🚨 FULL TIME IN NERVIÓN!!! 🚨
— Sevilla FC (@SevillaFC_ENG) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
FOUR WINS IN A ROW!! GET IN!!! ⚪🔴
⚽ @Locampos15
⚽ @ennesyri9 #SevillaFCMallorca #WeareSevilla pic.twitter.com/IzNNSK2DG2
">🚨 FULL TIME IN NERVIÓN!!! 🚨
— Sevilla FC (@SevillaFC_ENG) July 12, 2020
FOUR WINS IN A ROW!! GET IN!!! ⚪🔴
⚽ @Locampos15
⚽ @ennesyri9 #SevillaFCMallorca #WeareSevilla pic.twitter.com/IzNNSK2DG2🚨 FULL TIME IN NERVIÓN!!! 🚨
— Sevilla FC (@SevillaFC_ENG) July 12, 2020
FOUR WINS IN A ROW!! GET IN!!! ⚪🔴
⚽ @Locampos15
⚽ @ennesyri9 #SevillaFCMallorca #WeareSevilla pic.twitter.com/IzNNSK2DG2
वर्तमान सत्र के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया
सेविला के अभी एटलेटिको मैड्रिड के समान 66 अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण वो चौथे स्थान पर है. वो पांचवें स्थान के विल्लारीयाल से नौ अंक आगे है और एक अंक हासिल करने पर उसका कम से कम चौथा स्थान सुनिश्चित हो जाएगा. सेविला 2018 में चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था लेकिन वर्तमान सत्र के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था.
इस बार उसे यूरोपा लीग में खेलना है जहां उसका सामना रोमा से होगा. इस बीच वेलेंसिया को लेगानेस से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसके अगले सत्र में यूरोपा लीग में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है. वेलेंसिया ने एक पेनल्टी किक भी गंवायी जबकि लेगानेस की तरफ से रूबेन पेरेज ने 18वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला. इस परिणाम से वेलेंसिया नौवें स्थान पर खिसक गया है. पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमें यूरोपा लीग में जगह बनाती हैं.
-
COME ON LEGAAAA!!! YES!!! https://t.co/TTAN7xRURl
— C.D. Leganés 🇺🇸🇬🇧🇦🇺 (@CDLeganes_en) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">COME ON LEGAAAA!!! YES!!! https://t.co/TTAN7xRURl
— C.D. Leganés 🇺🇸🇬🇧🇦🇺 (@CDLeganes_en) July 12, 2020COME ON LEGAAAA!!! YES!!! https://t.co/TTAN7xRURl
— C.D. Leganés 🇺🇸🇬🇧🇦🇺 (@CDLeganes_en) July 12, 2020
लगातार सातवीं हार
वेलेंसिया और छठे स्थान की टीम गेटाफे के बीच तीन अंक का अंतर है. अन्य मैचों में एथलेटिक बिलबाओ ने लेवांटे पर 2-1 की जीत से यूरोपा लीग में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखी. रॉल गर्सिया के दो गोल से दर्ज की गयी इस जीत से एथलेटिक सातवें स्थान पर पहुंच गया है. एक अन्य मैच में इबार ने अंकतालिका में अंतिम स्थान पर चल रही एस्पेनयोल को 2-0 से हराया. एस्पेनयोल की ये लगातार सातवीं हार है.