मिलान: मैसिमिलानो एलेग्री का युवेंटस के कोच के रूप में 200वां मैच यादगार नहीं बन पाया और ट्यूरिन में खेले गये इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए के मैच में उनकी टीम को सासुओलो के आखिरी क्षणों में किये गये गोल के कारण 2-1 से हार झेलनी पड़ी.
मैक्सिम लोपेज ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पांचवें मिनट में निर्णायक गोल किया जिससे सासुओलो की टीम युवेंटस पर अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही.
डेविस फ्राटेसी ने 44वें मिनट में सासुओलो की तरफ से पहला गोल किया था. अमेरिका के वेस्टन मैककेनी ने युवेंटस को 76वें मिनट में बराबरी दिलायी.
ये भी पढ़ें- Black Lives Matter: क्विंटन डी कॉक ने मांगी माफी, कहा- आगे वे घुटने टेकेंगे
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मैनचेस्टर यूनाईटेड से जुड़ने के बाद लगातार संघर्ष कर रही युवेंटस की टीम सीरी ए में 10 मैचों के बाद शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से 13 अंक पीछे है.
तीसरे नंबर के इंटर मिलान ने एक अन्य मैच में इंपोली को 2-0 से हराया. उसके और एसी मिलान के बीच अब सात अंक का अंतर रह गया है. सासुओलो इस जीत से 9वें नंबर पर पहुंच गया है. उसका युवेंटस से केवल एक अंक कम है.