ETV Bharat / sports

सोलह बरस बाद रियाल मैड्रिड से विदा लेंगे सर्जियो रामोस - football transfer news

पैतीस बरस के डिफेंडर रामोस नया अनुबंध हासिल नहीं कर सके और फ्री एजेंट के रूप में रवाना होंगे.

Sergio ramos to say goodbye to real madrid
Sergio ramos to say goodbye to real madrid
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 3:02 PM IST

मैड्रिड: चार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके सर्जियो रामोस 16 वर्ष बाद रियाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब से विदा लेंगे.

क्लब ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रामोस को विदाई देने की घोषणा की.

पैतीस बरस के डिफेंडर रामोस नया अनुबंध हासिल नहीं कर सके और फ्री एजेंट के रूप में रवाना होंगे.

पिछले सत्र में वह चोटों के कारण अधिकांश मैचों से बाहर रहे और यूरो चैम्पियनशिप में स्पेन की टीम में नहीं चुने गए.

वो यूरो 2008, विश्व कप 2010 और यूरो 2012 जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा थे.

मैड्रिड: चार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके सर्जियो रामोस 16 वर्ष बाद रियाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब से विदा लेंगे.

क्लब ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रामोस को विदाई देने की घोषणा की.

पैतीस बरस के डिफेंडर रामोस नया अनुबंध हासिल नहीं कर सके और फ्री एजेंट के रूप में रवाना होंगे.

पिछले सत्र में वह चोटों के कारण अधिकांश मैचों से बाहर रहे और यूरो चैम्पियनशिप में स्पेन की टीम में नहीं चुने गए.

वो यूरो 2008, विश्व कप 2010 और यूरो 2012 जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.