मेड्रिड : स्पेन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच रोबर्ट मोरेनो का कहना है कि टीम के कप्तान और डिफेंडर सर्जियो रामोस सभी के लिए एक रोल मॉडल हैं. यूरो 2020 क्वालीफायर्स के अगले मैच में स्पेन का सामना फारोए आइलैंड के खिलाफ होगा.
अगले मैच में भी रामोस के टीम की कप्तानी करने की संभावना है. वे अगर अगला मैच खेलते हैं तो अपने देश के लिए सबसे अधिक मैच खेलने के इकर कैसियास के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले कैसियास ने स्पेन की राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 167 मैच खेले हैं.
मोरेनो ने कहा, "मैं रामोस को जितना अधिक जानता हूं वे उतना ही मुझे चौंकाते हैं. वे एक उदहारण और रोल मॉडल हैं, वे मेरी काफी मदद करते हैं. वे टीम के खिलाड़ियों तक मेरे संदेश को पहुंचाते हैं."
उन्होंने कहा, "आप उनसे किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते हैं. वे आलोचना को रचनात्मक रूप से स्वीकार करते हैं, जो इस स्तर पर बहुत कम देखने को मिलता है. वे सब कुछ आसान कर देते हैं."