नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि संतोष ट्रॉफी के लिए सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का 75वां सीजन 20 फरवरी से केरल में आयोजन किया जाएगा, जो 6 मार्च तक चलेगा. केरल सरकार, उन दस टीमों की मेजबानी कर रही है जिन्होंने संतोष ट्रॉफी के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई किया है. टूर्नामेंट के लिए ड्रा अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में निकाला जाएगा.
AIFF महासचिव कुशाल दास ने एक विज्ञप्ति में कहा, "संतोष ट्रॉफी भारतीय फुटबॉल कैलेंडर का एक अभिन्न अंग है और एआईएफएफ टूर्नामेंट के आसपास के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह प्लेटिनम जुबली वर्ष है, और इसलिए केरल में हमारा लक्ष्य इस टूर्नामेंट को सफल बनाना है."
ये भी पढ़ें- ISL के 'रोमांचित' चरण का कार्यक्रम जारी, पांच मार्च तक खेले जाएंगे लीग मुकाबले
AIFF ने इससे पहले केरल सरकार के साथ कई फुटबॉल विकास परियोजनाओं पर सहयोग की घोषणा की थी, जिसमें सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की सफल मेजबानी भी शामिल है, जो इस महीने की शुरुआत में संपन्न हुई थी.
महासचिव ने कहा, "भारतीय फुटबॉल को एक साथ आगे ले जाने में उनके असाधारण समर्थन के लिए हम केरल सरकार के आभारी हैं."
भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम भी वर्तमान में केरल सरकार से मिलने वाली ढांचागत सहायता के साथ आगामी एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 के लिए कोच्चि में तैयारी कर रही है.