ETV Bharat / sports

लिवरपूल में बने रहने के लिए सालाह को मजबूर नहीं किया जा सकता : क्लॉप - Champions League

लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने कहा है कि फिलहाल मेरा ध्यान लिवरपूल के साथ प्रीमियर लीग और चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर है.

क्लॉप
क्लॉप
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:51 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैंपियन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने कहा है कि ऐसा कोई कारण नहीं है, जिसके चलते फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह इस क्लब को छोड़ना चाहेंगे. क्लॉप ने हालांकि साथ ही यह भी कहा कि क्लब को छोड़ने के मामले में वह सालाह की इच्छाओं के खिलाफ नहीं जाएंगे.

सालाह ने इस महीने एक स्पेनिश समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था कि रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के क्लब ने उनकी तारीफ की थी. ब्रिटिश मीडिया में सालाह को लेकर ऐसी खबरें थी वह ला लीगा टीम रियल मैड्रिड या बार्सिलोना से जुड़ सकते हैं.

क्लॉप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि फिलहाल लिवरपूल छोड़ने का उनका एकमात्र कारण मौसम है. और क्या कारण हो सकता है?. यह दुनिया की सबसे बड़ी क्लबों में से एक है. हम अच्छे पैसे देते हैं. हमारे पास शानदार स्टेडियम और दर्शक है."

फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह
फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह

नस्लीय टिप्पणी के कारण द. अफ्रीका फुटबॉल टीम ने कोच को हटाया

गौरतलब है कि नौ दिसंबर को एफसी मिडजिलैंड के खिलाफ खेले गए चैम्पियंस लीग मैच से पहले ऐसी उम्मीद की थी जा रही थी कि इस मैच के लिए सालाह को टीम का कप्तान बनाया जाएगा क्योंकि लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हैंडरसन और जिओगिनियो बैंच पर बैठे थे और जेम्स मिलर तथा वर्जिल वान डिक चोटिल थे.

लेकिन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने सालाह को कप्तान न बनाकर ट्रेंट एलेक्जैंडर आर्नोल्ड को कप्तान बना दिया था. इस मैच में मौजूदा ईपीएल चैम्पियन लिवरपूल को 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

क्लॉप ने कहा, "आप लोगों को यहां रूकने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. हम बदलाव करते हैं और खिलाड़ियों को अंदर लाते हैं. लेकिन अगर कोई खिलाड़ी जाना चाहता है तो हम उन्हें रोक नहीं सकते और शायद उन्हें वापस नहीं लाएंगे."

कोच जुर्गेन क्लॉप
कोच जुर्गेन क्लॉप

इससे पहले, सालाह ने हाल में दूसरे क्लब में जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि वह लिवरपूल के साथ ही ट्रॉफी जीतना जारी रखना चाहते हैं. सालाह के गोलों ने लिवरपूल की टीम को 2019 में चैम्पियंस लीग ट्रॉफी और 2020 में प्रीमियर लीग खिताब जिताने में मदद की है.

मिस्र के खिलाड़ी ने कहा था, "मुझे लगता है कि रियल मैड्रिड और बार्सिलोना टॉप के क्लब हैं. हम कभी नहीं जानते हैं कि भविष्य में क्या होने वाला है. फिलहाल मेरा ध्यान लिवरपूल के साथ प्रीमियर लीग और चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर है."

28 साल के सालाह का लिवरपूल के साथ जून 2023 तक का करार है.

यह पूछे जाने पर कि आप कितने समय तक लिवरपूल में रहेंगे, सालाह ने कहा था, "यह बताना मुश्किल है. फिलहाल में यह कह सकता हूं कि सब कुछ क्लब के हाथों में है. निश्चित रूप से मैं यहां कई रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं."

लिवरपूल
लिवरपूल

कोच ने कहा कि सालाह का बयान यह दशार्ता है कि लिवरपूल को छोड़ने की उनकी इच्छा नहीं है.

उन्होंने कहा, "यदि आप दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से पूछो, जो बार्सिलोना या रियल मैड्रिड के लिए नहीं खेल रहे हो और अगर वह एक दिन वहां खेलने की कल्पना कर सकता है तो वह कहेगा, 'नहीं, स्पेनिश फुटबॉल मेरे लिए नहीं है.' तो वह ऐसा क्यों कहेंगे?. सालाह मेरे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं."

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैंपियन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने कहा है कि ऐसा कोई कारण नहीं है, जिसके चलते फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह इस क्लब को छोड़ना चाहेंगे. क्लॉप ने हालांकि साथ ही यह भी कहा कि क्लब को छोड़ने के मामले में वह सालाह की इच्छाओं के खिलाफ नहीं जाएंगे.

सालाह ने इस महीने एक स्पेनिश समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था कि रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के क्लब ने उनकी तारीफ की थी. ब्रिटिश मीडिया में सालाह को लेकर ऐसी खबरें थी वह ला लीगा टीम रियल मैड्रिड या बार्सिलोना से जुड़ सकते हैं.

क्लॉप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि फिलहाल लिवरपूल छोड़ने का उनका एकमात्र कारण मौसम है. और क्या कारण हो सकता है?. यह दुनिया की सबसे बड़ी क्लबों में से एक है. हम अच्छे पैसे देते हैं. हमारे पास शानदार स्टेडियम और दर्शक है."

फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह
फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह

नस्लीय टिप्पणी के कारण द. अफ्रीका फुटबॉल टीम ने कोच को हटाया

गौरतलब है कि नौ दिसंबर को एफसी मिडजिलैंड के खिलाफ खेले गए चैम्पियंस लीग मैच से पहले ऐसी उम्मीद की थी जा रही थी कि इस मैच के लिए सालाह को टीम का कप्तान बनाया जाएगा क्योंकि लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हैंडरसन और जिओगिनियो बैंच पर बैठे थे और जेम्स मिलर तथा वर्जिल वान डिक चोटिल थे.

लेकिन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने सालाह को कप्तान न बनाकर ट्रेंट एलेक्जैंडर आर्नोल्ड को कप्तान बना दिया था. इस मैच में मौजूदा ईपीएल चैम्पियन लिवरपूल को 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

क्लॉप ने कहा, "आप लोगों को यहां रूकने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. हम बदलाव करते हैं और खिलाड़ियों को अंदर लाते हैं. लेकिन अगर कोई खिलाड़ी जाना चाहता है तो हम उन्हें रोक नहीं सकते और शायद उन्हें वापस नहीं लाएंगे."

कोच जुर्गेन क्लॉप
कोच जुर्गेन क्लॉप

इससे पहले, सालाह ने हाल में दूसरे क्लब में जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि वह लिवरपूल के साथ ही ट्रॉफी जीतना जारी रखना चाहते हैं. सालाह के गोलों ने लिवरपूल की टीम को 2019 में चैम्पियंस लीग ट्रॉफी और 2020 में प्रीमियर लीग खिताब जिताने में मदद की है.

मिस्र के खिलाड़ी ने कहा था, "मुझे लगता है कि रियल मैड्रिड और बार्सिलोना टॉप के क्लब हैं. हम कभी नहीं जानते हैं कि भविष्य में क्या होने वाला है. फिलहाल मेरा ध्यान लिवरपूल के साथ प्रीमियर लीग और चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर है."

28 साल के सालाह का लिवरपूल के साथ जून 2023 तक का करार है.

यह पूछे जाने पर कि आप कितने समय तक लिवरपूल में रहेंगे, सालाह ने कहा था, "यह बताना मुश्किल है. फिलहाल में यह कह सकता हूं कि सब कुछ क्लब के हाथों में है. निश्चित रूप से मैं यहां कई रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं."

लिवरपूल
लिवरपूल

कोच ने कहा कि सालाह का बयान यह दशार्ता है कि लिवरपूल को छोड़ने की उनकी इच्छा नहीं है.

उन्होंने कहा, "यदि आप दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से पूछो, जो बार्सिलोना या रियल मैड्रिड के लिए नहीं खेल रहे हो और अगर वह एक दिन वहां खेलने की कल्पना कर सकता है तो वह कहेगा, 'नहीं, स्पेनिश फुटबॉल मेरे लिए नहीं है.' तो वह ऐसा क्यों कहेंगे?. सालाह मेरे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.