ETV Bharat / sports

रॉय कृष्ण का अनुबंध बढ़ा, अगले साल तक ATK-मोहन बागान के लिए खेलेंगे - isl news

फुटबॉलर रॉय कृष्ण का अनुबंध एटीके मोहन बागान के साथ अगले साल तक के लिए बढ़ाया गया है.

रॉय कृष्ण
रॉय कृष्ण
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:37 AM IST

नई दिल्ली : फिजी के स्टार स्ट्राइकर रॉय कृष्ण ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सातवें चरण से पहले टीम एटीके साथ अपना अनुबंध शुक्रवार को अगले साल तक के लिये बढ़ा लिया.

मौजूदा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन टीम आई लीग विजेता क्लब के साथ विलय के बाद अब आगामी सत्र से एटीके-मोहन बागान के नाम से खेलेगी.

रॉय कृष्ण
रॉय कृष्ण

आईएसएल 2019-20 चरण में 32 साल का ये खिलाड़ी शानदार फार्म में था, उसने एटीके के लिए 15 गोल दागे थे जबकि छह गोल करने में मदद की थी. इससे टीम अपना तीसरा लीग खिताब जीतने में सफल रही थी.

कृष्णा ने अनुबंध बढ़ाने के बारे में कहा, "मैं अपने क्लब के साथ फिर से अनुबंध बढ़ाकर खुश हूं. 2019-20 हीरो आईएसएल में खिताब जीतकर सफल सत्र के बाद सवाल ही नहीं उठता था कि मैं चैम्पियन टीम के साथ नहीं रहूंगा."

नई दिल्ली : फिजी के स्टार स्ट्राइकर रॉय कृष्ण ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सातवें चरण से पहले टीम एटीके साथ अपना अनुबंध शुक्रवार को अगले साल तक के लिये बढ़ा लिया.

मौजूदा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन टीम आई लीग विजेता क्लब के साथ विलय के बाद अब आगामी सत्र से एटीके-मोहन बागान के नाम से खेलेगी.

रॉय कृष्ण
रॉय कृष्ण

आईएसएल 2019-20 चरण में 32 साल का ये खिलाड़ी शानदार फार्म में था, उसने एटीके के लिए 15 गोल दागे थे जबकि छह गोल करने में मदद की थी. इससे टीम अपना तीसरा लीग खिताब जीतने में सफल रही थी.

कृष्णा ने अनुबंध बढ़ाने के बारे में कहा, "मैं अपने क्लब के साथ फिर से अनुबंध बढ़ाकर खुश हूं. 2019-20 हीरो आईएसएल में खिताब जीतकर सफल सत्र के बाद सवाल ही नहीं उठता था कि मैं चैम्पियन टीम के साथ नहीं रहूंगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.