ETV Bharat / sports

UCL: रोनाल्डो की वापसी, मोराटा के दो गोल से जीता युवेंटस - Lasha Dvali. FC Barcelona

युवेंटस ने चैम्पियंस लीग के मुकाबले में फेरेंकवारोस पर 4-1 से आसान जीत दर्ज की. इस मैच से रोनाल्डो की मैदान पर वापसी हुई है और उन्होंने 60वें मिनट में अलवारो मोराटा को उनके दूसरे गोल के लिए असिस्ट किया.

मोराटा
मोराटा
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:05 PM IST

बुडापेस्ट: कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैदान पर वापसी के बीच अलवारो मोराटा के दो गोल मदद से युवेंटस ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में फेरेंकवारोस को 4-1 से हराया.

पहले तीन मैचों में युवेंटस के छह में से चार गोल स्पेन के इस फॉरवर्ड ने किए हैं. वो सितंबर में उधार पर एटलेटिको मैड्रिड से युवेंटस में आए थे.

पहले दो मैचों से बाहर रहे रोनाल्डो ने दूसरे गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई. युवेंटस के लिए तीसरा गोल पाउलो डायबाला ने किया जबकि विरोधी खिलाड़ी लाशा डी ने एक आत्मघाती गोल दागा. फेरेंकवारोस के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में फ्रेंक बोली ने किया.

युवेंटस ग्रुप जी में बार्सीलोना से तीन अंक पीछे है.

बुडापेस्ट: कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैदान पर वापसी के बीच अलवारो मोराटा के दो गोल मदद से युवेंटस ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में फेरेंकवारोस को 4-1 से हराया.

पहले तीन मैचों में युवेंटस के छह में से चार गोल स्पेन के इस फॉरवर्ड ने किए हैं. वो सितंबर में उधार पर एटलेटिको मैड्रिड से युवेंटस में आए थे.

पहले दो मैचों से बाहर रहे रोनाल्डो ने दूसरे गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई. युवेंटस के लिए तीसरा गोल पाउलो डायबाला ने किया जबकि विरोधी खिलाड़ी लाशा डी ने एक आत्मघाती गोल दागा. फेरेंकवारोस के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में फ्रेंक बोली ने किया.

युवेंटस ग्रुप जी में बार्सीलोना से तीन अंक पीछे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.