मेड्रिड : स्पेन की राष्ट्रीय टीम और रियल मेड्रिड के पूर्व गोलकीपर इकर कैसियास का मानना है कि इस साल पुर्तगाल के करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बैलॉन डी ओर जीतना बहुत गलत होगा.
कैसियास फिलहाल, पुर्तगाल के क्लब पोटरे के लिए खेलते हैं और उनका कहना है कि इस पुरस्कार के लिए रोनाल्डो के नाम पर विचार नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़े- इंग्लैंड ने मोंटेनेग्रो को हरा कर यूरो 2020 के लिए क्वालीफाई किया
उन्होंने ट्वीट किया, "वर्जिल वेन डाइक को यूएफा बेस्ट प्लेयर चुना गया और फीफा ने लियोनेल मेसी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना. अगर रोनाल्डो को बैलॉन डी ओर जीत जाते हैं तो ऐसा लगेगा कि फुटबॉल में व्यक्तिगत अवॉर्ड दिए जाने के लिए जिन मानकों पर विचार किया जाता है उनमे कोई लॉजिक नहीं है."
फीफा और यूएफा अवॉर्ड एक पूरे सीजन में किए गए प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है जबकि बैलॉन डी ओर के लिए एक साल में किए गए प्रदर्शन को देखा जाता है। इसमें दोस्ताना मुकाबले भी गिने जाते हैं.