ETV Bharat / sports

जेल से रिहा होकर अब 'हाउस अरेस्ट' हुए रोनाल्डिन्हो

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को जेल से रिहा कर घर में नजरबंद कर दिया गया है.

रोनाल्डिन्हो
रोनाल्डिन्हो
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:54 PM IST

असुनसियोन : ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जेल से रिहा करने के बाद घर में नजरबंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल के रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस ने कुछ गलत करने से इनकार किया है. उनके वकील ने जेल की इस सजा को मनमाना, अपमानजनक और अवैध करार दिया है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने दोनों भाईयों को जेल छोड़ने की अनुमति देते हुए कहा कि जमानत के लिए भुगतान करना जरूरी था, यह गांरटी है कि वे भागेंगे नहीं.

दोनों भाईयों को असुनसियोन में छह मार्च को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे कथिततौर पर जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में घुसे थे.

रोनाल्डिन्हो
रोनाल्डिन्हो

दोनों भाई चार मार्च को पराग्वे पहुंचे थे. ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था.

इससे पहले भी पैराग्वे की अपीली अदालत ने पिछले महीने इन दोनों भाइयों को रिहा करने से इनकार कर दिया था. इस कारण दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए रोनाल्डिन्हो को अपना 40वां जन्मदिन जेल में मनाना पड़ा.

बता दें कि स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पिछले महीने ही एक इवेंट के लिए अपने भाई एसिस के साथ पैराग्वे की राजधानी आसुनसियोन पहुंचे थे. वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- 32 दिन बाद जेल से रिहा हुए रोनाल्डिन्हो, अब होटल में रहेंगे नजरबंद

रोनाल्डिन्हो का महान फुटबॉलरों में शुमार होता है. ब्राजील की 2002 विश्व कप जीत में अहम सितारा रहे थे. रोनाल्डिन्हों ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेला है.

असुनसियोन : ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जेल से रिहा करने के बाद घर में नजरबंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल के रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस ने कुछ गलत करने से इनकार किया है. उनके वकील ने जेल की इस सजा को मनमाना, अपमानजनक और अवैध करार दिया है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने दोनों भाईयों को जेल छोड़ने की अनुमति देते हुए कहा कि जमानत के लिए भुगतान करना जरूरी था, यह गांरटी है कि वे भागेंगे नहीं.

दोनों भाईयों को असुनसियोन में छह मार्च को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे कथिततौर पर जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में घुसे थे.

रोनाल्डिन्हो
रोनाल्डिन्हो

दोनों भाई चार मार्च को पराग्वे पहुंचे थे. ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था.

इससे पहले भी पैराग्वे की अपीली अदालत ने पिछले महीने इन दोनों भाइयों को रिहा करने से इनकार कर दिया था. इस कारण दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए रोनाल्डिन्हो को अपना 40वां जन्मदिन जेल में मनाना पड़ा.

बता दें कि स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पिछले महीने ही एक इवेंट के लिए अपने भाई एसिस के साथ पैराग्वे की राजधानी आसुनसियोन पहुंचे थे. वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- 32 दिन बाद जेल से रिहा हुए रोनाल्डिन्हो, अब होटल में रहेंगे नजरबंद

रोनाल्डिन्हो का महान फुटबॉलरों में शुमार होता है. ब्राजील की 2002 विश्व कप जीत में अहम सितारा रहे थे. रोनाल्डिन्हों ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेला है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ronaldinho
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.