ETV Bharat / sports

जाली पासपोर्ट पर पैराग्वे में घुसे रोनाल्डिन्हो, हुए गिरफ्तार - जाली पासपोर्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को गिफ्तारी के बाद से असुसियोन में होटल में ही नजरबंद रखा गया है.

Ronaldinho
Ronaldinho
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 5:16 PM IST

असुसियोन (पैराग्वे): ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जाली पासपोर्ट के साथ पैराग्वे में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. रोनाल्डिन्हो और एसिस को असुसियोन में गिरफ्तार किया गया.

39 साल के रोनाल्डिन्हो और एसिस (49) को राजधानी से 15 किलोमीटर दूर स्थित रेजार्ट याच एंड गोल्फ क्लब से बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

देखिए वीडियो

स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पैराग्वे के आंतरिक मंत्री युस्लाइड्स असेवेडो ने कहा है कि वो रोनाल्डिन्हो का सम्मान करते हैं लेकिन कानून का सम्मान किया जाना चाहिए.

पैराग्वे और ब्राजील की मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि गिफ्तारी के बाद से रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को होटल में ही नजरबंद रखा गया है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6306250_de-assis.jpg
रोनाल्डिन्हो
रोनाल्डिन्हो का पासपोर्ट
रोनाल्डिन्हो का पासपोर्ट

दोनों भाई बुधवार को ही पैराग्वे पहुंचे थे. ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था.

पैराग्वे के आंतरिक मंत्री यूक्लिड्स एसेवेडो ने कहा कि रोनाल्डिन्हो और उनके भाई जांच में सहयोग कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति द्वारा उन्हें "छल" किया गया था.

रोनाल्डिन्हो का करियर
रोनाल्डिन्हो का करियर

2002 विश्व कप विजेता रोनाल्डिन्हो अपने करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन, बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लबों में शामिल थे.

असुसियोन (पैराग्वे): ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जाली पासपोर्ट के साथ पैराग्वे में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. रोनाल्डिन्हो और एसिस को असुसियोन में गिरफ्तार किया गया.

39 साल के रोनाल्डिन्हो और एसिस (49) को राजधानी से 15 किलोमीटर दूर स्थित रेजार्ट याच एंड गोल्फ क्लब से बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

देखिए वीडियो

स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पैराग्वे के आंतरिक मंत्री युस्लाइड्स असेवेडो ने कहा है कि वो रोनाल्डिन्हो का सम्मान करते हैं लेकिन कानून का सम्मान किया जाना चाहिए.

पैराग्वे और ब्राजील की मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि गिफ्तारी के बाद से रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को होटल में ही नजरबंद रखा गया है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6306250_de-assis.jpg
रोनाल्डिन्हो
रोनाल्डिन्हो का पासपोर्ट
रोनाल्डिन्हो का पासपोर्ट

दोनों भाई बुधवार को ही पैराग्वे पहुंचे थे. ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था.

पैराग्वे के आंतरिक मंत्री यूक्लिड्स एसेवेडो ने कहा कि रोनाल्डिन्हो और उनके भाई जांच में सहयोग कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति द्वारा उन्हें "छल" किया गया था.

रोनाल्डिन्हो का करियर
रोनाल्डिन्हो का करियर

2002 विश्व कप विजेता रोनाल्डिन्हो अपने करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन, बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लबों में शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.