ETV Bharat / sports

रियो सांसदों ने मराकना स्टेडियम पेले के नाम पर करने के पक्ष में मतदान किया - marcana stadium to rename pele

रियो डी जेनेरो राज्य विधान सभा ने बयान जारी कर बताया कि इस विधेयक को रियो के कार्यकारी गर्वनर क्लाउडिओ कास्त्रो के पास भेजा गया है जिनके पास इस पर हस्ताक्षर करने के लिए 15 दिन का समय है.

Rio lawmakers vote in favour of renaming Maracana after Pele
Rio lawmakers vote in favour of renaming Maracana after Pele
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:45 PM IST

रियो डी जेनेरो : रियो डी जेनेरो के सांसदों ने मराकना स्टेडियम का नाम ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी पेले के नाम पर करने के पक्ष में मतदान किया.

ये भी पढ़े- चौथा टेस्ट खेलते हुए घटा इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन, स्टोक्स ने किया खुलासा

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, रियो डी जेनेरो राज्य विधान सभा ने बयान जारी कर बताया कि इस विधेयक को रियो के कार्यकारी गर्वनर क्लाउडिओ कास्त्रो के पास भेजा गया है जिनके पास इस पर हस्ताक्षर करने के लिए 15 दिन का समय है.

Rio lawmakers vote in favour of renaming Maracana after Pele
मराकना स्टेडियम, रियो

असेंबली के अध्यक्ष आंद्रे केकिलियाओ ने कहा, "जिस व्यक्ति ने दुनियाभर में ब्राजील फुटबॉल का नाम रोशन किया और देश को गौरव प्रदान किया उसे हम सम्मानित करना चाहते हैं."

80 वर्षीय पेले ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार फीफा विश्व कप जीता है. वर्ष 2000 में उन्हें अर्जेटीना के पूर्व खिलाड़ी डिएगो माराडोना के साथ 20वीं दशक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया गया था.

ये भी पढ़े- चौथा टेस्ट खेलते हुए घटा इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन, स्टोक्स ने किया खुलासा

मराकना स्टेडियम ने 1950 और 2014 विश्व कप मैचों की मेजबानी की थी.

रियो डी जेनेरो : रियो डी जेनेरो के सांसदों ने मराकना स्टेडियम का नाम ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी पेले के नाम पर करने के पक्ष में मतदान किया.

ये भी पढ़े- चौथा टेस्ट खेलते हुए घटा इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन, स्टोक्स ने किया खुलासा

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, रियो डी जेनेरो राज्य विधान सभा ने बयान जारी कर बताया कि इस विधेयक को रियो के कार्यकारी गर्वनर क्लाउडिओ कास्त्रो के पास भेजा गया है जिनके पास इस पर हस्ताक्षर करने के लिए 15 दिन का समय है.

Rio lawmakers vote in favour of renaming Maracana after Pele
मराकना स्टेडियम, रियो

असेंबली के अध्यक्ष आंद्रे केकिलियाओ ने कहा, "जिस व्यक्ति ने दुनियाभर में ब्राजील फुटबॉल का नाम रोशन किया और देश को गौरव प्रदान किया उसे हम सम्मानित करना चाहते हैं."

80 वर्षीय पेले ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार फीफा विश्व कप जीता है. वर्ष 2000 में उन्हें अर्जेटीना के पूर्व खिलाड़ी डिएगो माराडोना के साथ 20वीं दशक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया गया था.

ये भी पढ़े- चौथा टेस्ट खेलते हुए घटा इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन, स्टोक्स ने किया खुलासा

मराकना स्टेडियम ने 1950 और 2014 विश्व कप मैचों की मेजबानी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.