ETV Bharat / sports

फैंस को मिली स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति, पालन करने होंगे ये नियम - रियो डी जनेरियो

ब्राजील के रियो डी जनेरियो के मेयर मार्सेलो क्रिवेला के आदेश के मुताबिक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियमों की क्षमता एक तिहाई से ज्यादा नहीं होगी और प्रत्येक चार वर्ग मीटर के अंदर एक दर्शक होगा.

Football
Football
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:16 PM IST

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के रियो डी जनेरियो के मेयर मार्सेलो क्रिवेला के आदेश के बाद शहर में फुटबॉल फैंस को 10 जुलाई से मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

आदेश के मुताबिक, स्टेडियमों की क्षमता एक तिहाई से ज्यादा नहीं होगी और प्रत्येक चार वर्ग मीटर के अंदर एक दर्शक होगा.

इसके अलावा, क्लबों को सौनास, स्विमिंग पूल और हॉट टब को छोड़कर अपने सभी प्रशिक्षण सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति दी गई है.

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ, Football with fans
फुटबॉल मैच

रियो डी जनेरियो की राज्य प्रतियोगिता 18 जून से शुरू होगी. कोरोनावायरस महामारी के कारण करीब तीन महीने तक यह चैंपियनशिप स्थगित पड़ी हुई थी.

इससे पहले, ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) ने कहा था कि ब्राजील की सेरी-ए चैंपियनशिप अगस्त में शुरू होगी. लीग को अभी राज्य और स्वास्थ्य अधिकारियों से मंजूरी मिलना बाकी है.

सीबीएफ के अध्यक्ष और क्लब के प्रतिनिधियों ने देश की शीर्ष लीग को शुरू करने के लिए नौ अगस्त की अस्थाई तारीख तय की है.

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ, Football with fans
ब्राजील फुटबॉल परिसंघ

सेरी-ए की शुरुआत मई में होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था. सेरी-बी की शुरुआत आठ अगस्त से होनी है.

एक बयान के अनुसार, गुरुवार रात सीबीएफ की ओर से आयोजित एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में 40 क्लब ने भाग लिया था.

बता दें कि इससे पहले जर्मनी की बुंदेसलीगा फुटबॉल लीग कोरोना वायरस महामारी के बीच सत्र पूरा करने वाली पहली यूरोपीय लीग बन गई है. बुंदेसलीगा में सर्वाधिक गोल करने वाले बॉयर्न टीम के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोवस्की को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिलने के बाद 2019-20 सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. बुंदेसलीगा की ओर से शनिवार को एक आधिकारिक घोषणा कर यह जानकारी दी गयी.

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ, Football with fans
फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों से भरा स्टेडियम

बुंदेसलीगा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नामितों में टिमो वेरनर, जेडन सांचो, एमाइन हारित, एरलिंग हालैंड, केई हावट्र्ज और सर्ज ग्नाब्री का नाम भी शामिल है. डॉर्टमंड स्टार सांचो वोटिंग में दूसरे स्थान पर रहे.

इस लीग का आयोजन खाली स्टेडियम में किया गया था. इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग और ला लीगा भी दर्शकों के बिना आयोजित किए गए है.

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के रियो डी जनेरियो के मेयर मार्सेलो क्रिवेला के आदेश के बाद शहर में फुटबॉल फैंस को 10 जुलाई से मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

आदेश के मुताबिक, स्टेडियमों की क्षमता एक तिहाई से ज्यादा नहीं होगी और प्रत्येक चार वर्ग मीटर के अंदर एक दर्शक होगा.

इसके अलावा, क्लबों को सौनास, स्विमिंग पूल और हॉट टब को छोड़कर अपने सभी प्रशिक्षण सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति दी गई है.

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ, Football with fans
फुटबॉल मैच

रियो डी जनेरियो की राज्य प्रतियोगिता 18 जून से शुरू होगी. कोरोनावायरस महामारी के कारण करीब तीन महीने तक यह चैंपियनशिप स्थगित पड़ी हुई थी.

इससे पहले, ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) ने कहा था कि ब्राजील की सेरी-ए चैंपियनशिप अगस्त में शुरू होगी. लीग को अभी राज्य और स्वास्थ्य अधिकारियों से मंजूरी मिलना बाकी है.

सीबीएफ के अध्यक्ष और क्लब के प्रतिनिधियों ने देश की शीर्ष लीग को शुरू करने के लिए नौ अगस्त की अस्थाई तारीख तय की है.

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ, Football with fans
ब्राजील फुटबॉल परिसंघ

सेरी-ए की शुरुआत मई में होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था. सेरी-बी की शुरुआत आठ अगस्त से होनी है.

एक बयान के अनुसार, गुरुवार रात सीबीएफ की ओर से आयोजित एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में 40 क्लब ने भाग लिया था.

बता दें कि इससे पहले जर्मनी की बुंदेसलीगा फुटबॉल लीग कोरोना वायरस महामारी के बीच सत्र पूरा करने वाली पहली यूरोपीय लीग बन गई है. बुंदेसलीगा में सर्वाधिक गोल करने वाले बॉयर्न टीम के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोवस्की को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिलने के बाद 2019-20 सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. बुंदेसलीगा की ओर से शनिवार को एक आधिकारिक घोषणा कर यह जानकारी दी गयी.

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ, Football with fans
फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों से भरा स्टेडियम

बुंदेसलीगा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नामितों में टिमो वेरनर, जेडन सांचो, एमाइन हारित, एरलिंग हालैंड, केई हावट्र्ज और सर्ज ग्नाब्री का नाम भी शामिल है. डॉर्टमंड स्टार सांचो वोटिंग में दूसरे स्थान पर रहे.

इस लीग का आयोजन खाली स्टेडियम में किया गया था. इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग और ला लीगा भी दर्शकों के बिना आयोजित किए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.