ETV Bharat / sports

UCL: रियाल मैड्रिड ने ड्रॉ खेला, मैनचेस्टर सिटी की बड़ी जीत - FC Middleland

बोरूसिया के खिलाफ रियाल मैड्रिड मैच में 87वें मिनट तक 0-2 से पीछे चल रही थी लेकिन करीम बेंजेमा और कैसेमीरो (90'+3') के गोल ने मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा.

UCL
UCL
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:13 PM IST

मैड्रिड: रियाल मैड्रिड ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने दूसरे मैच में आखिरी क्षणों तक दो गोल से पिछड़ने के बाद बोरूसिया मोनेशेनग्लैडबाक को 2-2 से ड्रॉ पर रोका जबकि मैनचेस्टर सिटी ने मार्सेली को 3-0 से हराया.

रियाल के दो मैचों में अब केवल एक अंक है और उसे चैंपियन्स लीग के प्रत्येक सत्र में नॉकआउट चरण में पहुंचने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए आगे बेहतर खेल दिखाना होगा.

  • 💚 33' Thuram
    💚 58' Thuram
    ⚪️ 87' Benzema
    ⚪️ 90'+3 Casemiro

    Real Madrid recover late to avoid 4th Champions League defeat in a row...#UCL

    — UEFA Champions League (@ChampionsLeague) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बोरूसिया मोनेशेनग्लैडबाक के खिलाफ मैच में 87वें मिनट तक लग रहा था कि रियाल मैड्रिड को चैंपियन्स लीग में अपनी लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ेगा. तब तक उसकी टीम मार्कस थुर्रम (33वें और 58वें मिनट) के दो गोल के कारण 0-2 से पीछे चल रही थी. लेकिन करीम बेंजेमा (87वें मिनट) और कैसेमीरो (इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट) के गोल से रियाल मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा.

रियाल मैड्रिड vs बोरूसिया मोनेशेनग्लैडबाक
रियाल मैड्रिड vs बोरूसिया मोनेशेनग्लैडबाक

रियाल ने पिछले सप्ताह अपना पहला मैच शखतार डोनेस्क से 2-3 से गंवाया था. उसका अगला मुकाबला इंटर मिलान से होगा.

मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने लोकोमोटिव मास्को को 2-1 से हराकर चैंपियन्स लीग में अपने विजय अभियान को 13 मैचों तक पहुंचाया.

मैनचेस्टर सिटी ने भी मार्सेली को 3-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किए. इंग्लैंड की टीम पहली बार चैंपियन्स लीग जीतने की कवायद में है. बायर्न की तरह सिटी के भी छह अंक हो गए हैं.

मैनचेस्टर सिटी vs मार्सेली
मैनचेस्टर सिटी vs मार्सेली

लिवरपूल एक अन्य टीम है जिसने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. डिएगो जोटा ने क्लब के 128 साल के इतिहास में 10,000वां गोल किया. लिवरपूल ने एफसी मिडिलैंड को 2-0 से हराया.

मैड्रिड: रियाल मैड्रिड ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने दूसरे मैच में आखिरी क्षणों तक दो गोल से पिछड़ने के बाद बोरूसिया मोनेशेनग्लैडबाक को 2-2 से ड्रॉ पर रोका जबकि मैनचेस्टर सिटी ने मार्सेली को 3-0 से हराया.

रियाल के दो मैचों में अब केवल एक अंक है और उसे चैंपियन्स लीग के प्रत्येक सत्र में नॉकआउट चरण में पहुंचने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए आगे बेहतर खेल दिखाना होगा.

  • 💚 33' Thuram
    💚 58' Thuram
    ⚪️ 87' Benzema
    ⚪️ 90'+3 Casemiro

    Real Madrid recover late to avoid 4th Champions League defeat in a row...#UCL

    — UEFA Champions League (@ChampionsLeague) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बोरूसिया मोनेशेनग्लैडबाक के खिलाफ मैच में 87वें मिनट तक लग रहा था कि रियाल मैड्रिड को चैंपियन्स लीग में अपनी लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ेगा. तब तक उसकी टीम मार्कस थुर्रम (33वें और 58वें मिनट) के दो गोल के कारण 0-2 से पीछे चल रही थी. लेकिन करीम बेंजेमा (87वें मिनट) और कैसेमीरो (इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट) के गोल से रियाल मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा.

रियाल मैड्रिड vs बोरूसिया मोनेशेनग्लैडबाक
रियाल मैड्रिड vs बोरूसिया मोनेशेनग्लैडबाक

रियाल ने पिछले सप्ताह अपना पहला मैच शखतार डोनेस्क से 2-3 से गंवाया था. उसका अगला मुकाबला इंटर मिलान से होगा.

मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने लोकोमोटिव मास्को को 2-1 से हराकर चैंपियन्स लीग में अपने विजय अभियान को 13 मैचों तक पहुंचाया.

मैनचेस्टर सिटी ने भी मार्सेली को 3-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किए. इंग्लैंड की टीम पहली बार चैंपियन्स लीग जीतने की कवायद में है. बायर्न की तरह सिटी के भी छह अंक हो गए हैं.

मैनचेस्टर सिटी vs मार्सेली
मैनचेस्टर सिटी vs मार्सेली

लिवरपूल एक अन्य टीम है जिसने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. डिएगो जोटा ने क्लब के 128 साल के इतिहास में 10,000वां गोल किया. लिवरपूल ने एफसी मिडिलैंड को 2-0 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.