ETV Bharat / sports

रियल मेड्रिड के फैंस ने गोलकीपर केलर नावास को विदाई दी - keylor navas

स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के प्रशंसकों ने रियल बेतिस के साथ हुए ला लीगा सीजन के अंतिम मुकाबले से पहले अपने स्टार गोलकीपर केलर नावास को भावभीनी विदाई दी.

केलर नावास
author img

By

Published : May 20, 2019, 5:15 PM IST

मेड्रिड : प्रशंसकों ने सैंटियागो बर्नब्यू में नावास के नाम के नारे लगाए और खड़े होकर उनका सम्मान किया. खिलाड़ी ने भी झुककर प्रशंसकों का अभिवादन किया. उन्होंने प्रशंसकों को सम्मान देने के लिए आसमान की तरफ इशारा भी किया.

32 साल के कोस्टा रिका निवासी नावास अब रियल के साथ नहीं खेलेंगे क्योंकि रियल ने 27 साल के बेल्जियाई गोलकीपर थीबाउट कोटरेइस के साथ करार किया है.

केलर नावास
केलर नावास

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी ने रचाई शादी, जानें कौन है इनकी दुल्हनिया

नावास रियल मेड्रिड के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक रहे हैं क्योंकि उन्होंने क्लब को लगातार तीन चैम्पियंस लीग खिताब दिलाए हैं. अगस्त 2014 में रियल के साथ करार करने वाले नावास ने इस सीजन में 20 मैच खेले और सात गोल बचाए.

मेड्रिड : प्रशंसकों ने सैंटियागो बर्नब्यू में नावास के नाम के नारे लगाए और खड़े होकर उनका सम्मान किया. खिलाड़ी ने भी झुककर प्रशंसकों का अभिवादन किया. उन्होंने प्रशंसकों को सम्मान देने के लिए आसमान की तरफ इशारा भी किया.

32 साल के कोस्टा रिका निवासी नावास अब रियल के साथ नहीं खेलेंगे क्योंकि रियल ने 27 साल के बेल्जियाई गोलकीपर थीबाउट कोटरेइस के साथ करार किया है.

केलर नावास
केलर नावास

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी ने रचाई शादी, जानें कौन है इनकी दुल्हनिया

नावास रियल मेड्रिड के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक रहे हैं क्योंकि उन्होंने क्लब को लगातार तीन चैम्पियंस लीग खिताब दिलाए हैं. अगस्त 2014 में रियल के साथ करार करने वाले नावास ने इस सीजन में 20 मैच खेले और सात गोल बचाए.

Intro:Body:

रियल मेड्रिड के फैंस ने गोलकीपर केलर नावास को विदाई दी





मेड्रिड : स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के प्रशंसकों ने रियल बेतिस के साथ हुए ला लीगा सीजन के अंतिम मुकाबले से पहले अपने स्टार गोलकीपर केलर नावास को भावभीनी विदाई दी.

प्रशंसकों ने सैंटियागो बर्नब्यू में नावास के नाम के नारे लगाए और खड़े होकर उनका सम्मान किया. खिलाड़ी ने भी झुककर प्रशंसकों का अभिवादन किया. उन्होंने प्रशंसकों को सम्मान देने के लिए आसमान की तरफ इशारा भी किया.

32 साल के कोस्टा रिका निवासी नावास अब रियल के साथ नहीं खेलेंगे क्योंकि रियल ने 27 साल के बेल्जियाई गोलकीपर थीबाउट कोटरेइस के साथ करार किया है.

नावास रियल मेड्रिड के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक रहे हैं क्योंकि उन्होंने क्लब को लगातार तीन चैम्पियंस लीग खिताब दिलाए हैं.

अगस्त 2014 में रियल के साथ करार करने वाले नावास ने इस सीजन में 20 मैच खेले और सात गोल बचाए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.