मालोरका (स्पेन) : स्पेनिश लीग के नौवें दौर के मैच में रियल मेड्रिड को शनिवार रात यहां मालोरका के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2019-20 सीजन में रियल की लीग में ये पहली हार है.
इस हार के बाद रियल की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर भी खिसक गई है. दूसरी ओर मालोरका 10 अंकों के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गई है.
मालोरका के घरेलू मैदान पर रियल की शुरुआत बेहद खराब रही. इस मैच में ईडन हैजार्ड, गैरेथ बेल, लूका मॉड्रिक और टॉनी क्रूस मेहमान टीम की ओर से नहीं खेले जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा.
मैच के नौवें मिनट में ही मालोरका ने अटैक किया. लागो जूनियर ने बाएं विंग से 18 गज बॉक्स में दाखिल हुए और गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
पहला गाले करने के बाद पहले हाफ में मालोरका ने कई प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. रियल के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा भी एक बार गोल करने के करीब पहुंचे, लेकिन गेंद पोस्ट पर लगकर वापस आ गई.
यह भी पढ़ें- INDvsSA: भारत की 497 रनों पर पारी घोषित, रोहित-रहाणे ने खेली शतकीय पारी
दूसरे हाफ में रियल को सफलता नहीं मिली और 74वें मिनट में डिफेंडर ऑर्डियोजोला को मिले रेड कार्ड ने उसकी वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.