ETV Bharat / sports

हम हजार्ड के पूरी तरह फिट होने का इंतजार करेंगे: जिदान - former French footballer Zinedine Zidane

सोमवार देर शाम जिदान का एक बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा, "उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उनकी वापसी को लेकर संयम रख्ना होगा.

Real Madrid coach and former French footballer Zinedine Zidane
Real Madrid coach and former French footballer Zinedine Zidane
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:55 PM IST

लंदन: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि वो इडेन हाजार्ड के पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटने तक इंतजार करेंगे.

सप्ताहांत में जिदान ने कहा था कि हजार्ड मंगलवार को लिवरपूल के साथ होने वाले चैम्पियंस लीग मुकाबले में खेल सकते हैं लेकिन सोमवार को जारी टीम में हाजार्ड का नाम नहीं था.

इसके बाद सोमवार देर शाम जिदान का एक बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा, "उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उनकी वापसी को लेकर संयम रख्ना होगा.

हमारे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं. हमारा सिद्धांत साफ है, अगर खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं है तो हम उन्हें कभी वापस नहीं आने देते. बेशक हम उन्हें टीम के साथ चाहते हैं। अब हम थोड़ा बहुत काम करेंगे. जब वह वापस आएगा तब देखेंगे."

2018 चैम्पियंस लीग फाइनल में जिदान की टीम ने जुर्गेन क्लॉप की टीम को हराया था। इसके बाद इन दोनों टीमों को टूर्नामेंट में यह पहली भिड़ंत है.

लंदन: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि वो इडेन हाजार्ड के पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटने तक इंतजार करेंगे.

सप्ताहांत में जिदान ने कहा था कि हजार्ड मंगलवार को लिवरपूल के साथ होने वाले चैम्पियंस लीग मुकाबले में खेल सकते हैं लेकिन सोमवार को जारी टीम में हाजार्ड का नाम नहीं था.

इसके बाद सोमवार देर शाम जिदान का एक बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा, "उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उनकी वापसी को लेकर संयम रख्ना होगा.

हमारे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं. हमारा सिद्धांत साफ है, अगर खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं है तो हम उन्हें कभी वापस नहीं आने देते. बेशक हम उन्हें टीम के साथ चाहते हैं। अब हम थोड़ा बहुत काम करेंगे. जब वह वापस आएगा तब देखेंगे."

2018 चैम्पियंस लीग फाइनल में जिदान की टीम ने जुर्गेन क्लॉप की टीम को हराया था। इसके बाद इन दोनों टीमों को टूर्नामेंट में यह पहली भिड़ंत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.