नई दिल्ली: साल 2016 में स्थापित रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने काफी कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस कश्मीर, खासकर श्रीनगर में लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है और अब तो देश के दूसरे हिस्सों और यहां तक कि विदेशों में इस क्लब के प्रशंसक बन गए हैं.
'स्नो लेपर्ड्स' नाम से मशहूर इस क्लब ने आई-लीग के नए सीजन के लिए साम्बा को अपना मैस्कॉट बनाया है, जो खुद को एक स्नो लेपर्ड है. साम्बा इस क्लब की सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.
2016-17 में आई-लीग सेकेंड डिविजन पहली बार खेलते हुए इस क्लब ने 6 में से तीन मैच जीते थे और फिर 2017-18 सीजन में 13 में से आठ मैच जीतते हुए चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था, इसके बाद यह क्लब 2018-19 सीजन के लिए आई-लीग में प्रोमोट हुआ और 20 में से 10 मैच जीतते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.
इस साल डूरंड कप का फाइनल खेलने वाले इस क्लब ने बीते साल मिनर्वा पंजाब के साथ कश्मीर इंवीटेशनल कप-2018 खिताब जीता था.
कश्मीर में जन्मे क्लब के डिफेंडर मोहम्मद हमद ने कहा कि , 'यह सीजन रियल कश्मीर एफसी के अनरियल फैन्स' को समर्पित है क्योंकि वे इस क्लब को राज्यों और देशों की सीमाओं से परे जाकर प्यार करते हैं.'