ETV Bharat / sports

लेपजिग को हराकर पीएसजी पहली बार पहुंची चैंपियन्स लीग फाइनल - लेपजिग

लेपजिग से मैच जीतने के बाद डि मारिया ने कहा, "हमें बेहद खुशी है. क्लब ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है."

RB lepzig vs PSG
RB lepzig vs PSG
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 1:46 PM IST

लिस्बन: पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) का इंतजार आखिर खत्म हुआ और फ्रांस की इस शीर्ष टीम ने 110 चैंपियन्स लीग मैचों में बाद अंतत पहली बार फाइनल मैच खेल रहे हैं.

इससे पहले किसी अन्य क्लब को फाइनल तक पहुंचने के लिए इतने मैचों का इंतजार नहीं करना पड़ा है. इससे पहले का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम था जिसने 1971-2006 के बीच 90 मैच खेलने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था.

RB lepzig vs PSG
जीत का जश्न मनाते पीएसजी के खिलाड़ी

पीएसजी के लिए एंजेल डि मारिया ने एक गोल दागा जबकि दो गोल में मदद की जिससे टीम ने मंगलवार को सेमीफाइनल में लेपजिग को आसानी से 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

डि मारिया ने मैच के बाद कहा, "हमें बेहद खुशी है. क्लब ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है."

RB lepzig vs PSG
लेपजिग और पीेएसजी का स्कोर

उन्होंने कहा, "हमने कड़ा खेल दिखाया और शानदार मैच खेला. हम क्लब के लिए इतिहास रचना चाहते थे. आज रात हम सफल रहे और हम फाइनल में हैं, ये काफी महत्वपूर्ण है. अपने सपने को साकार करने के लिए हमें आज की तरह ही खेलना होगा.’"

RB lepzig vs PSG
गोल करने की कोशिश में खिलाड़ी

फाइनल में पीएसजी का सामना बायर्न म्यूनिख या फ्रांस के ही क्लब लियोन से होगा. बुधवार को लिस्बन में ही होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी.

लिस्बन: पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) का इंतजार आखिर खत्म हुआ और फ्रांस की इस शीर्ष टीम ने 110 चैंपियन्स लीग मैचों में बाद अंतत पहली बार फाइनल मैच खेल रहे हैं.

इससे पहले किसी अन्य क्लब को फाइनल तक पहुंचने के लिए इतने मैचों का इंतजार नहीं करना पड़ा है. इससे पहले का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम था जिसने 1971-2006 के बीच 90 मैच खेलने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था.

RB lepzig vs PSG
जीत का जश्न मनाते पीएसजी के खिलाड़ी

पीएसजी के लिए एंजेल डि मारिया ने एक गोल दागा जबकि दो गोल में मदद की जिससे टीम ने मंगलवार को सेमीफाइनल में लेपजिग को आसानी से 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

डि मारिया ने मैच के बाद कहा, "हमें बेहद खुशी है. क्लब ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है."

RB lepzig vs PSG
लेपजिग और पीेएसजी का स्कोर

उन्होंने कहा, "हमने कड़ा खेल दिखाया और शानदार मैच खेला. हम क्लब के लिए इतिहास रचना चाहते थे. आज रात हम सफल रहे और हम फाइनल में हैं, ये काफी महत्वपूर्ण है. अपने सपने को साकार करने के लिए हमें आज की तरह ही खेलना होगा.’"

RB lepzig vs PSG
गोल करने की कोशिश में खिलाड़ी

फाइनल में पीएसजी का सामना बायर्न म्यूनिख या फ्रांस के ही क्लब लियोन से होगा. बुधवार को लिस्बन में ही होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.