नेपल्स (इटली): इटली के फुटबॉल क्लब नैपोली के अध्यक्ष ऑरेलियो डि लॉरेंटिस को कोरोना वायरस के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है. टीम ने कहा कि बुधवार को की गई उनकी जांच में वो कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं.
उन्होंने बुधवार को मिलान में सीरी ए की एक बैठक में शिरकत की थी जिसमें इटली लीग के 20 क्लबों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया था.
-
Aurelio De Laurentiis tests positive for COVID-19
— Official SSC Napoli (@en_sscnapoli) September 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
👉 https://t.co/qkJm2kZpHP pic.twitter.com/UpxopYaKzX
">Aurelio De Laurentiis tests positive for COVID-19
— Official SSC Napoli (@en_sscnapoli) September 10, 2020
👉 https://t.co/qkJm2kZpHP pic.twitter.com/UpxopYaKzXAurelio De Laurentiis tests positive for COVID-19
— Official SSC Napoli (@en_sscnapoli) September 10, 2020
👉 https://t.co/qkJm2kZpHP pic.twitter.com/UpxopYaKzX
डि लॉरेंटिस हाल में टीम के सत्र से पूर्व लगने वाले ट्रेनिंग शिविर के दौरान नैपोली के खिलाड़ियों और स्टाफ के संपर्क में भी थे. अभी स्पष्ट नहीं है कि एहतियात के तौर पर नैपोली की पूरी टीम को क्वारंटीन में रखा जाएगा या नहीं. सीरी ए में नैपोली का पहला मैच 10 दिन के अंदर है.
आपको बता दें कि विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पौने तीन करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं और 9.02 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 63,59,720 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,90,815 लोगों की जान जा चुकी है.
यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस से 2,81,583 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,577 लोगों की मौत हुई है.