ETV Bharat / sports

फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खबर, 17 जून से शुरू होगी इंग्लिश प्रीमियर लीग

author img

By

Published : May 28, 2020, 10:56 PM IST

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लिश प्रीमियर लीग 17 जून से दोबारा शुरू होगी. पूरे कार्यक्रम की सूची 19-21 जून के सप्ताह के अंत में जारी होगी.

EPL
EPL

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 17 जून से दोबारा शुरू होगी और पहला मैच एस्टन विला और शेफील्ड युनाइटेड के बीच तथा दूसरा मैच मैनचेस्टर सिटी तथा आर्सेनल के बीच खेला जाएगा.

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है. इसके मुताबिक, चारों टीमों का एक-एक मैच बचा हुआ है और लीग को जब रोका गया था तब इन्हीं के बीच मैच खेले जाने थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे कार्यक्रम की सूची 19-21 जून के सप्ताह के अंत में जारी होगी.

इंग्लिश प्रीमियर लीग, EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

प्रीमियर लीग ने बुधवार को ही अपने खिलाड़ियों को कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी थी. मार्च के मध्य से पूरे देश में फुटबॉल बंद है लेकिन हाल ही में धीरे-धीरे टीमों ने छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) को लेकर हाल ही में इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड मास्टर्स ने कहा था, 'ईपीएल का यह सीजन 12 या 19 जून से फिर शुरू होने की पूरी उम्मीद है. फिलहाल, सभी क्लब के खिलाड़ी छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसी का भी ध्यान रखा जा रहा है. इस सीजन के अभी 92 मैच बचे हुए हैं.

इंग्लिश प्रीमियर लीग, EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

हालांकि ईपीएल की टीम फुलहम के दो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. क्लब ने गुरुवार को ही इस बात की जानकारी दी.

खबरों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन हफ्ते में ईपीएल के 996 खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है. इससे पहले 17 और 18 मई को हुए 748 कोरोना टेस्ट में तीन क्लब के छह लोग पॉजिटिव पाए गए थे.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 17 जून से दोबारा शुरू होगी और पहला मैच एस्टन विला और शेफील्ड युनाइटेड के बीच तथा दूसरा मैच मैनचेस्टर सिटी तथा आर्सेनल के बीच खेला जाएगा.

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है. इसके मुताबिक, चारों टीमों का एक-एक मैच बचा हुआ है और लीग को जब रोका गया था तब इन्हीं के बीच मैच खेले जाने थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे कार्यक्रम की सूची 19-21 जून के सप्ताह के अंत में जारी होगी.

इंग्लिश प्रीमियर लीग, EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

प्रीमियर लीग ने बुधवार को ही अपने खिलाड़ियों को कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी थी. मार्च के मध्य से पूरे देश में फुटबॉल बंद है लेकिन हाल ही में धीरे-धीरे टीमों ने छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) को लेकर हाल ही में इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड मास्टर्स ने कहा था, 'ईपीएल का यह सीजन 12 या 19 जून से फिर शुरू होने की पूरी उम्मीद है. फिलहाल, सभी क्लब के खिलाड़ी छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसी का भी ध्यान रखा जा रहा है. इस सीजन के अभी 92 मैच बचे हुए हैं.

इंग्लिश प्रीमियर लीग, EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

हालांकि ईपीएल की टीम फुलहम के दो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. क्लब ने गुरुवार को ही इस बात की जानकारी दी.

खबरों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन हफ्ते में ईपीएल के 996 खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है. इससे पहले 17 और 18 मई को हुए 748 कोरोना टेस्ट में तीन क्लब के छह लोग पॉजिटिव पाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.