स्पेन: दर्शकों के सामने खेले गए दोस्ताना फुटबॉल मैच में पुर्तगाल और स्पेन ने गोलरहित ड्रॉ खेला.
करीब 2500 दर्शक मैच देखने के लिए मैदान पर मौजूद थे. पुर्तगाल प्रशासन और फुटबॉल अधिकारियों ने दर्शकों के मैदान में लौटने की संभावना तलाशने के लिए इसकी अनुमति दी थी.
बता दें कि बुधवार को इसी मैदान पर राष्ट्रीय टीम के स्वीडन के खिलाफ नेशंस लीग मुकाबले में करीब 5000 दर्शक मौजूद होंगे.
इससे पहले सितंबर में बायर्न म्युनिख और सेविआ के बीच यूरोपिय सुपर कप फाइनल मैच दर्शकों की मौजूदगी में हुआ पहला युएफा मैच था जो बुडापेस्ट में खेला.
बता दें कि अब सभी टीमों का ध्यान विश्व कप क्वालीफायर की तरफ है वहीं इस क्वालीफायर को लेकर ब्राजील की टीम के लिए एक बूरी खबर है. ब्रजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार का कमर में दर्द के कारण शुक्रवार को बोलिविया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर का पहला मैच खेल पाना संदिग्ध है चूंकि वो दर्द के कारण अभ्यास सत्र बीच में छोड़कर चले गए.
ब्राजील की टीम के डॉक्टर रोड्रिगो लासमर ने टेरेसोपोलिस के प्रशिक्षण मैदान में पत्रकारों को बताया कि नेमार ने पहले से ही इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन अभी ये कह पाना मुश्किल है कि वो मैच खेल सकेंगे या नहीं.
उन्होंने कहा, ''अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण होंगे.'' ब्राजील टीम विश्व कप क्वालीफायर से पहले दो खिलाड़ियों गोलकीपर एलिसन और स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस के चोटिल होने से पहले ही परेशान है. सोशल मीडिया पर ब्राजील के फुटबॉल परिसंघ द्वारा प्रकाशित फुटेज ने नेमार को अपनी पीठ पर हाथ रखकर पिच पर घुटने टेकते हुए दिखाया.