लक्जमबर्ग : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 99वें अंतरराष्ट्रीय गोल की मदद से गत चैंपियन पुर्तगाल ने रविवार को यहां लक्जमबर्ग को 2-0 से हराकर यूरो 2020 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया.
पुर्तगाल को 39वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडिस ने बढ़त दिलाई जिसके बाद रोनाल्डो ने एक और गोल दागकर टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की.
ये भी पढ़े- कोच स्टिमाक ने विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में ओमान को बताया प्रबल दावेदार
पुर्तगाल की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही. सर्बिया ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया. टीम ने सर्बिया से 2-2 से ड्रॉ खेला.
अगले साल रोम में 12 जून से खेले जाने वाले यूरो 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाला पुर्तगाल 17वां देश है. विश्व चैंपियन फ्रांस, स्पेन, इटली और इंग्लैंड भी यूरो 2020 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.