ETV Bharat / sports

पुर्तगाल प्रीमियर लीग: स्पोर्टिंग लिस्बन ने जीता 19वां खिताब - पुर्तगाल प्रीमियर लीग

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में विजेता स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए एकमात्र गोल डियास फर्नांडीज ने 36वें मिनट में किया.

Portugal premier league: Sporting lisbon wins 19th title
Portugal premier league: Sporting lisbon wins 19th title
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:32 PM IST

लिस्बन: स्पोर्टिंग लिस्बन ने बोएविस्ता को 1-0 से हराकर 2002 के बाद से पहली बार पुर्तगाल प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में विजेता स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए एकमात्र गोल डियास फर्नांडीज ने 36वें मिनट में किया.

स्पोर्टिंग लिस्बन लीग में अब तक 19 बार चैंपियन बनी है. टीम ने अब दूसरे स्थान पर काबिज पोटरे से आठ अंकों का फासला बना लिया है और उसे अभी दो और मैच खेलने हैं.

लिवरपूल और सदरलैंड के पूर्व डिफेंडर सेबेस्टियन कोएटस की कप्तानी में खेल रही स्पोर्टिंग लिस्बन पिछले साल नवंबर में टॉप पर पहुंची थी और वह अभी भी टॉप पर ही है.

लिस्बन: स्पोर्टिंग लिस्बन ने बोएविस्ता को 1-0 से हराकर 2002 के बाद से पहली बार पुर्तगाल प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में विजेता स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए एकमात्र गोल डियास फर्नांडीज ने 36वें मिनट में किया.

स्पोर्टिंग लिस्बन लीग में अब तक 19 बार चैंपियन बनी है. टीम ने अब दूसरे स्थान पर काबिज पोटरे से आठ अंकों का फासला बना लिया है और उसे अभी दो और मैच खेलने हैं.

लिवरपूल और सदरलैंड के पूर्व डिफेंडर सेबेस्टियन कोएटस की कप्तानी में खेल रही स्पोर्टिंग लिस्बन पिछले साल नवंबर में टॉप पर पहुंची थी और वह अभी भी टॉप पर ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.