ETV Bharat / sports

रेंजर्स के साथ खेलना पूरी तरह से एक नया अनुभव है : बाला देवी - बाला देवी

भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी बाला देवी ने फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ खेलने को लेकर कहा, "यह एक अलग देश है और पूरी तरह एक नया अनुभव है. यहां स्कॉटलैंड, कनाडा, अमेरिका और फ्रांस के कई खिलाड़ी हैं. यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन साथ ही मैं इसका अनुभव भी ले रही हूं."

Bala Devi
Bala Devi
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 7:01 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी बाला देवी ने कहा है कि स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ खेलना उनके लिए पूरी तरह से एक नया अनुभव है, जहां उन्हें विभिन्न देशों की बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने का मौका मिला है. बाला ने हाल में स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में खेलते हुए रेंजर्स एफसी के लिए अपना पहला गोल भी दागा था.

वह यूरोप में किसी पेशेवर लीग में गोल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बनीं थी. उन्होंने जनवरी में रेंजर्स के साथ 18 महीने का करार किया था.

Bala Devi
बाला देवी

बाला ने कहा, "यह एक अलग देश है और पूरी तरह एक नया अनुभव है. यहां स्कॉटलैंड, कनाडा, अमेरिका और फ्रांस के कई खिलाड़ी हैं. यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन साथ ही मैं इसका अनुभव भी ले रही हूं. मैं हमेशा फुटबॉल के बारे में भी ही बात करती हूं, इसलिए यह मेरे लिए एक अच्छी चीज है."

29 साल की बाला ने विश्वव्यापी लॉकडाउन के दौरान ग्लास्गो में ही रहने का फैसला किया था और उन्होंने वहीं रहकर अपनी ट्रेनिंग जारी रखी है.

उन्होंने कहा, "मैं उसी तरह से खेल रही हूं, जिस तरह से मैं स्वदेश में खेलती थी. लेकिन यहां पर खेल को थोड़ा और शारीरिक रूप से खेलने की जरूरत है. खिलाड़ी मजबूत हैं और मुझे मौसम से तालमेल बिठाना है. लेकिन मैंने धीरे-धीरे और इस पर काम की है."

Bala Devi
रेंजर्स के लिख खेलती बाला देवी

बाला ने कहा, " मैं अपने घर और देश को मिस करती हूं. लेकिन मुझे यहां आने का मकसद पता है और बहुत से लोगों को मुझसे उम्मीदें हैं. मुझे सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है."

बाला ने जनवरी में रेंजर्स फुटबॉल क्लब के साथ करार किया था. उनका यह करार 18 महीनों का है जो नवंबर में रैंजर्स के साथ ट्रायल्स के बाद लिया गया था. वह रैंजर्स की पहली एशियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

बाला भारत की पहली महिला फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्हें किसी विदेशी फुटबॉल क्लब ने अपने साथ जोड़ा है.

नई दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी बाला देवी ने कहा है कि स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ खेलना उनके लिए पूरी तरह से एक नया अनुभव है, जहां उन्हें विभिन्न देशों की बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने का मौका मिला है. बाला ने हाल में स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में खेलते हुए रेंजर्स एफसी के लिए अपना पहला गोल भी दागा था.

वह यूरोप में किसी पेशेवर लीग में गोल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बनीं थी. उन्होंने जनवरी में रेंजर्स के साथ 18 महीने का करार किया था.

Bala Devi
बाला देवी

बाला ने कहा, "यह एक अलग देश है और पूरी तरह एक नया अनुभव है. यहां स्कॉटलैंड, कनाडा, अमेरिका और फ्रांस के कई खिलाड़ी हैं. यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन साथ ही मैं इसका अनुभव भी ले रही हूं. मैं हमेशा फुटबॉल के बारे में भी ही बात करती हूं, इसलिए यह मेरे लिए एक अच्छी चीज है."

29 साल की बाला ने विश्वव्यापी लॉकडाउन के दौरान ग्लास्गो में ही रहने का फैसला किया था और उन्होंने वहीं रहकर अपनी ट्रेनिंग जारी रखी है.

उन्होंने कहा, "मैं उसी तरह से खेल रही हूं, जिस तरह से मैं स्वदेश में खेलती थी. लेकिन यहां पर खेल को थोड़ा और शारीरिक रूप से खेलने की जरूरत है. खिलाड़ी मजबूत हैं और मुझे मौसम से तालमेल बिठाना है. लेकिन मैंने धीरे-धीरे और इस पर काम की है."

Bala Devi
रेंजर्स के लिख खेलती बाला देवी

बाला ने कहा, " मैं अपने घर और देश को मिस करती हूं. लेकिन मुझे यहां आने का मकसद पता है और बहुत से लोगों को मुझसे उम्मीदें हैं. मुझे सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है."

बाला ने जनवरी में रेंजर्स फुटबॉल क्लब के साथ करार किया था. उनका यह करार 18 महीनों का है जो नवंबर में रैंजर्स के साथ ट्रायल्स के बाद लिया गया था. वह रैंजर्स की पहली एशियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

बाला भारत की पहली महिला फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्हें किसी विदेशी फुटबॉल क्लब ने अपने साथ जोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.