ETV Bharat / sports

PFA ने कथित नस्लीय घटना की जांच की मांग की

टॉटेनहम ने इस घटना को गम्भीरता से लिया है और कहा है कि वो इस सम्बंध में कड़ा से कड़ा फैसला लेगा और इसकी जांच भी कराएगा.

Chelsea vs Tottenham
Chelsea vs Tottenham
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 12:45 PM IST

लंदन : पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन ने चेल्सी और टॉटेनहम हाट्सपर के बीच हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान घटी कथित नस्लीय टिप्पणी की घटना की जांच की मांग सरकार से की है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेफरी एंथोनी टेलर ने दूसरे हाफ में उस समय खेल रोक दिया था, जब चेल्सी के डिफेंडर एंटोनियो रुडिगर ने दर्शक दीर्घा से बंदरों जैसी आवाज आने की शिकायत की थी. चेल्सी ने यह मैच 2-0 से जीता था.

Professional Footballers Association
पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन

स्टॉपेज के बाद मैदान में एक उद्घोषणा हुई थी, जिसमें कहा गया था कि नस्लीय टिप्पणी के कारण मैच में बाधा उत्पन्न हो रहा है. इस तरह की दो उद्घोषणाएं मैच समाप्ति से कुछ समय पहले भी हुई थीं.

पीएफए ने अपने बयान में कहा है कि प्रीमियर लीग मैच एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुआ है और अब सरकार के इस मामले की जांच करानी चाहिए. पीएफए के मुताबिक ईपीएल में खिलाड़ी हमेशा इस तरह की घटनाओं का शिकार होते हैं और अब इस तरह की घटनाएं पूरी तरह रोकी जानी चाहिए.

टॉटेनहम ने कहा है कि वह इस घटना की पूरी जानकारी के लिए चेल्सी के खिलाड़ियों के साथ सम्पर्क में है.

इस मैच में चेल्सी के गोलकीपर कीपा अरीजाबालागा पर दर्शक दीर्घा से कुछ वस्तुएं फेंकी गई थीं.

लंदन : पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन ने चेल्सी और टॉटेनहम हाट्सपर के बीच हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान घटी कथित नस्लीय टिप्पणी की घटना की जांच की मांग सरकार से की है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेफरी एंथोनी टेलर ने दूसरे हाफ में उस समय खेल रोक दिया था, जब चेल्सी के डिफेंडर एंटोनियो रुडिगर ने दर्शक दीर्घा से बंदरों जैसी आवाज आने की शिकायत की थी. चेल्सी ने यह मैच 2-0 से जीता था.

Professional Footballers Association
पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन

स्टॉपेज के बाद मैदान में एक उद्घोषणा हुई थी, जिसमें कहा गया था कि नस्लीय टिप्पणी के कारण मैच में बाधा उत्पन्न हो रहा है. इस तरह की दो उद्घोषणाएं मैच समाप्ति से कुछ समय पहले भी हुई थीं.

पीएफए ने अपने बयान में कहा है कि प्रीमियर लीग मैच एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुआ है और अब सरकार के इस मामले की जांच करानी चाहिए. पीएफए के मुताबिक ईपीएल में खिलाड़ी हमेशा इस तरह की घटनाओं का शिकार होते हैं और अब इस तरह की घटनाएं पूरी तरह रोकी जानी चाहिए.

टॉटेनहम ने कहा है कि वह इस घटना की पूरी जानकारी के लिए चेल्सी के खिलाड़ियों के साथ सम्पर्क में है.

इस मैच में चेल्सी के गोलकीपर कीपा अरीजाबालागा पर दर्शक दीर्घा से कुछ वस्तुएं फेंकी गई थीं.

Intro:Body:

PFA ने कथित नस्लीय घटना की जांच की मांग की





लंदन : पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन ने चेल्सी और टॉटेनहम हाट्सपर के बीच हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान घटी कथित नस्लीय टिप्पणी की घटना की जांच की मांग सरकार से की है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेफरी एंथोनी टेलर ने दूसरे हाफ में उस समय खेल रोक दिया था, जब चेल्सी के डिफेंडर एंटोनियो रुडिगर ने दर्शक दीर्घा से बंदरों जैसी आवाज आने की शिकायत की थी. चेल्सी ने यह मैच 2-0 से जीता था.



टॉटेनहम ने इस घटना को गम्भीरता से लिया है और कहा है कि वो इस सम्बंध में कड़ा से कड़ा फैसला लेगा और इसकी जांच भी कराएगा.



स्टॉपेज के बाद मैदान में एक उद्घोषणा हुई थी, जिसमें कहा गया था कि नस्लीय टिप्पणी के कारण मैच में बाधा उत्पन्न हो रहा है. इस तरह की दो उद्घोषणाएं मैच समाप्ति से कुछ समय पहले भी हुई थीं. 



पीएफए ने अपने बयान में कहा है कि प्रीमियर लीग मैच एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुआ है और अब सरकार के इस मामले की जांच करानी चाहिए. पीएफए के मुताबिक ईपीएल में खिलाड़ी हमेशा इस तरह की घटनाओं का शिकार होते हैं और अब इस तरह की घटनाएं पूरी तरह रोकी जानी चाहिए.



टॉटेनहम ने कहा है कि वह इस घटना की पूरी जानकारी के लिए चेल्सी के खिलाड़ियों के साथ सम्पर्क में है.



इस मैच में चेल्सी के गोलकीपर कीपा अरीजाबालागा पर दर्शक दीर्घा से कुछ वस्तुएं फेंकी गई थीं. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.