लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) टीम मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने मुंबई सिटी एफसी को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने और एएफस चैंपियन्स के लिए क्वालीफाई करने को शानदार उपलब्धि करार दिया.
ये भी पढ़े- ISL-7 : एटीकेएमबी को 2-0 से हरा लीग चरण की टेबल टॉपर बनी मुंबई सिटी
मुंबई सिटी ने रविवार को मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 2-0 से हराकर सातवें सीजन के लीग चरण का टेबल टॉपर बनने का गौरव हासिल कर लिया. इसके साथ ही मुंबई सिटी एफसी ने एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
मैनचेस्टर सिटी का स्वामित्व रखने वाले सिटी फुटबॉल समूह की मुंबई सिटी एफसी में बहुमत की हिस्सेदारी है.
गार्डियोला ने ट्वीट किया, "सभी को बधाई. शानदार उपलब्धि. सिटी फुटबॉल समूह के लिए बड़ी उपलब्धि. सभी को बधाई, मैनेजर लोबेरा. बेहद खुशी."
ये भी पढ़े- ISL 7 : सेमीफाइनल मुकाबले तय, पहले मैच में मुम्बई की भिड़ंत गोवा से
सर्जियो लोबेरा के मार्गदर्शन में खेल रही मुंबई सिटी एफसी में 2019 में सिटी फुटबॉल समूह ने 65 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी.