साओ पाउलो: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को साओ पाउलो के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन कोलोन ट्यूमर का इलाज जारी रहेगा.
अस्पताल ने एक बयान में कहा, "एडसन अरांतेस दो नासिमेंतो को इसरेलिटा अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल से गुरूवार को छुट्टी दे दी गई."
इसने आगे कहा, "मरीज की हालत स्थिर है और उनका कोलोन ट्यूमर का इलाज जारी रहेगा."
पेले को दिसंबर की शुरूआत में कीमोथेरेपी के लिये भर्ती कराया गया था. इससे पहले ट्यूमर निकालने के लिये सर्जरी के कारण वह एक महीना अस्पताल में रहे थे.
ये भी पढ़ें- ट्यूमर हटाने के बाद दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए फुटबॉल के दिग्गज पेले
पेले ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी जवानी की फोटो डालकर कहा, "यह मुस्कुराती तस्वीर किसी कारण से है. जैसा कि मैने कहा था कि क्रिसमस अपने परिवार के साथ मनाऊंगा. मैं घर आ रहा हूं. सभी को शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद."
इससे पहले ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले पेट के ट्यूमर का इलाज जारी रखने के लिए अस्पताल में वापस से भर्ती हो गए थे.
सितंबर में ट्यूमर को हटाने के लिए 81 वर्षीय की सर्जरी हुई और डॉक्टरों ने उनकी रिहाई पर कहा कि उन्हें कीमोथेरेपी की आवश्यकता होगी.
साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने बुधवार को एक बयान में कहा, "मरीज की हालत स्थिर है और आने वाले दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी."
पेले ने पिछले महीने कहा था कि वह 30 सितंबर को अस्पताल से रिहा होने के बाद "हर दिन बेहतर" महसूस कर रहे थे. डॉक्टरों ने नियमित चिकित्सा परीक्षणों के दौरान ट्यूमर का पता लगाया.