भुवनेश्वर: एरिडेन संताना और सिस्को हर्नाडेज की जुगलबंदी के दम पर मेजबान ओडिशा एफसी शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में पहली बार टॉप-4 में प्रवेश पाने में सफल रहा है.
ओडिशा के लिए संताना ने 48वें और हर्नाडेज ने 74वें मिनट में गोल किए. ओडिशा की घर में ये लगातार तीसरी और अब तक की कुल पांचवीं जीत है. टीम अब 18 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई की ये लगातार दूसरी हार है और टीम अब 16 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है.
ये भी पढ़े- दिल्ली में लॉन्च हुई पहली अंडर-17 खेलो इंडिया गर्ल्स फुटबॉल लीग
मुंबई के पास 44वें मिनट में गोल दागने का बेहतरीन मौका आया, लेकिन सोगो का शॉट वाइड चला गया और दोनों ही टीमें पहले हाफ की समाप्ति तक बढ़त नहीं ले सकी.
ओडिशा ने दूसरे हाफ के शुरू होते ही 48वें मिनट में संताना के शानदार गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. संताना ने ये गोल सिस्को हर्नाडीज के पास पर किया, जोकि इस सीजन का संताना का यह सातवां गोल है.
इस गोल ने ओडिशा के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए क्योंकि टीम इस सीजन में पहले गोल करने के बाद मैच नहीं हारी है. वहीं, पहला गोल खाने के बाद मुंबई हार की तरफ चला गया क्योंकि टीम इस सीजन में पहला गोल खाने के बाद मैच नहीं जीती है.