हैदराबाद: ओडिशा सरकार ने मिनर्वा पंजाब को एक मई को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले एएफसी कप के मैच की मेजबानी करने की अनुमति दे दी है.
मिनर्वा पंजाब क्लब के मालिक रंजीत बजाज की भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई मुलाकात के बाद ये निर्णय लिया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले मिनर्वा पंजाब को ये कहा गया था कि उनकी मैच की मेजबानी के लिए बुकिंग को रद्द कर दी गई है क्योंकि कलिंगा स्टेडियम के नवीनीकरण की जरूरत है.
इसके बाद मिनर्वा पंजाब ने ये आरोप लगाया था कि भुवनेश्वर में मैच आयोजित करने से अचानक इनकार करने के पीछे अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) का हाथ था.
सूत्रों के अनुसार मिनर्वा के अन्य दो घरेलू मैच अब गोवा के बंबोलिम स्टेडियम में हो सकते हैं.
आपको बता दें कि मिनर्वा पंजाब क्लब का पहला घरेलू मैच एक मई को नेपाल के मनांग माशर्ंगडी के खिलाफ है. इसके बाद टीम को 19 जून को चेन्नईयिन एफसी से और फिर 26 जून को बांग्लादेश के अबहानी ढाका से खेलना है.