नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें चरण से पहले युवा इसाक वानलालरूआतफेला और पॉल रामफांगजाउवा के साथ करार करने की घोषणा की. दोनों खिलाड़ी पिछले सत्र में आई लीग की टीम आइजोल एफसी के लिये खेले थे.
21 वर्षीय पॉल ने आइजोल एफसी की अंडर-18 टीम में खेलने के बाद 2018-19 सत्र में सीनियर टीम में जगह बनाई थी.
पॉल का ओडिशा एफसी के साथ तीन साल का करार हुआ है.
दूसरी तरफ, बेंगलुरू एफसी अंडर-18 टीम से आइजोल एफसी में शामिल होने वाले 19 वर्षीय विंगर इसाक ने भुवनेश्वर के क्लब से चार साल का अनुबंध किया है.
एफसी गोवा ने सेनसेन पेरेइरा के साथ किया करार
ओडिसा एफसी से पहले एफसी गोवा ने भारतीय खिलाड़ी सेनसन पेरेइरा के साथ दो साल का करार किया है. 22 साल का ये लैफ्ट बैक खिलाड़ी गोवा प्रो लीग में सालगावकर एससी के साथ खेलता था.
सेनसन एफसी गोवा के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "मैं काफी उत्साहित हूं. मैं एफसी गोवा का प्रशंसक हूं और टीम के साथ खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा है. इस भावना को शब्द बयां नहीं कर सकते."
उन्होंने कहा, "गोवा के हर खिलाड़ी का लक्ष्य एफसी गोवा के लिए खेलना होता है और अब मेरे लिए यह सच्चाई है. मुझे उनके खेलने का तरीका पसंद है. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही होगा. मैं अपना सब कछ देना चाहता हूं और टीम के लिए अच्छा करना चाहता हूं. मैं एफसी गोवा के लिए सब कुछ जीतना चाहता हूं."
बता दें कि इंडियन सुपर लीग (ISL) की पूर्व चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने ब्राजील के स्ट्राकर सिटन सिल्वा के साथ एक साल का करार करने की शनिवार को घोषणा की.