ETV Bharat / sports

ISL-6 :  नार्थईस्ट युनाइटेड को मात देकर टॉप पर पहुंचा एटीके - इंडियन सुपर लीग

इंडियन सुपर लीग के मैच में एटीके ने नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 हराकर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. मैच में एकमात्र गोल एटीके के बलवंत सिंह ने किया.

ISL
ISL
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:47 AM IST

कोलकाता: दो बार की विजेता एटीके ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में स्टापेज टाइम के अंतिम मिनट में बलवंत सिंह द्वारा किए गए गोल की मदद से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से हराते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत हासिल करने के बाद अब एटीके के 27 अंक हो गए हैं.

एफसी गोवा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर ने एटीके को पहले स्थान पर पहुंचा दिया है. दुर्भाग्य ने फिर हाईलैंडर्स का साथ नहीं छोड़ा और गोल न खाने के तमाम प्रयासों के बावजूद वे सीजन की पांचवीं हार को मजबूर हुई. ये टीम 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है.

मैच के दौरान एटीके और नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाड़ी
मैच के दौरान एटीके और नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाड़ी
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ. एटीके का इस हाफ में वर्चस्व रहा और इस हाफ का सबसे बड़ा और करीबी मौका 39वें मिनट में देखने को मिला जब दो बार के एटीके के कप्तान और फिजियन स्ट्राइकर राय कृष्णा हाईलैंडर्स के गोलकीपर सुभाशीष राय के साथ वन-ऑन-वन पर गोल नहीं कर पाए.नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन उसका दमखम टुकड़ों में दिखा.हमले की शुरुआत एटीके की ओर से प्रबीर दास ने की. चौथे और सातवें मिनट में दास ने दो हमले किए लेकिन वे नाकाम रहे. इसी तरह विक्टर मोंगिल ने 10वें मिनट में एटीके के लिए एक और प्रयास किया और वे भी नाकाम रहे.12वें मिनट में एटीके के कृष्णा गोल करने के काफी करीब थे लेकिन हीरिंग्स काई ने स्लाइड करते हुए बाक्स के मध्य से गेंद को क्लीयर कर दिया. 13वें मिनट में हाईलैंडर्स ने एक हमला किया लेकिन एंड्रयू कोह के प्रयास को अगस्टीन इनीग्वेज ने नाकाम कर दिया.
आईएसएल पाइंट टेबल
आईएसएल पाइंट टेबल
इसके बाद लगभग 25 मिनट तक खेल सुस्त पड़ा रहा. दोनों टीमों की ओर से कोई बड़ा हमला नहीं हुआ लेकिन 39वें मिनट में मैच का सबसे बड़ा पल आया पर कृष्णा के वार को सुभाशीष झेल गए और अपनी टीम को पिछड़ने से बचा लिया.45वें मिनट में नार्थईस्ट की ओर से मार्टिन चावेस ने निंथोई के क्रॉस पर हेडर से गोल करने का प्रयास किया लेकिन अरिंदम के हाथ से लगते गेंद दिशाहीन हो गई.
आईएसएल पाइंट टेबल
आईएसएल पाइंट टेबल
दूसरा हाफ शुरू होने के साथ दोनों नार्थईस्ट ने दो और एटीके ने एक बदलाव किया. 53वें मिनट में एटीके के मोंगिल को पीला कार्ड मिला. 58वें मिनट में एटीके गोल करने के करीब था लेकिन गोललाइन पर मिस्लाव कोर्मोस्की के शानदार टैकल ने उसे निराश कर दिया.

ये भी पढ़े- ISL-6 : मुंबई-हैदराबाद के बीच मैच हुआ ड्रॉ, दोनों टीमों ने किए 1-1 गोल

चावेस को गलत तरीके से गिराने पर एटीके के स्टार कृष्णा को 66वें मिनट में पीला कार्ड मिला. इस सीजन में उन्हें पहली बार पीला कार्ड मिला है.

68वें मिनट में मेजबान टीम को एक फ्री किक मिला, जिस पर मेहमान टीम के बाक्स के अंदर आपाधापी की स्थिति बनी. प्रीतम कोटाल को इस आपाधापी में गोल करने का बेहतरीन मौका मिला था लेकिन वे चूक गए.

टीम एटीके
टीम एटीके
घरेलू टीम 73वें और 79वें मिनट में भी गोल करने का एक करीबी मौका चूक गई. 86वें मिनट में एटीके के गोलकीपर अरिंदम ने एक शानदार बचाव करते हुए हाईलैंडर्स को खाता खोलने से रोका.निर्धारित समय में कोई गोल नहीं होने से इस मैच का गोलरहित बराबरी पर खत्म होने तय था लेकिन 94वें मिनट में लेफ्ट फ्लैंक से लिए गए कार्नर किक पर हेडर के जरिए गोल करते हुए सुपर-सब बलवंत ने अपनी टीम को तीन अंक दिला दिए.

कोलकाता: दो बार की विजेता एटीके ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में स्टापेज टाइम के अंतिम मिनट में बलवंत सिंह द्वारा किए गए गोल की मदद से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से हराते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत हासिल करने के बाद अब एटीके के 27 अंक हो गए हैं.

एफसी गोवा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर ने एटीके को पहले स्थान पर पहुंचा दिया है. दुर्भाग्य ने फिर हाईलैंडर्स का साथ नहीं छोड़ा और गोल न खाने के तमाम प्रयासों के बावजूद वे सीजन की पांचवीं हार को मजबूर हुई. ये टीम 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है.

मैच के दौरान एटीके और नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाड़ी
मैच के दौरान एटीके और नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाड़ी
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ. एटीके का इस हाफ में वर्चस्व रहा और इस हाफ का सबसे बड़ा और करीबी मौका 39वें मिनट में देखने को मिला जब दो बार के एटीके के कप्तान और फिजियन स्ट्राइकर राय कृष्णा हाईलैंडर्स के गोलकीपर सुभाशीष राय के साथ वन-ऑन-वन पर गोल नहीं कर पाए.नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन उसका दमखम टुकड़ों में दिखा.हमले की शुरुआत एटीके की ओर से प्रबीर दास ने की. चौथे और सातवें मिनट में दास ने दो हमले किए लेकिन वे नाकाम रहे. इसी तरह विक्टर मोंगिल ने 10वें मिनट में एटीके के लिए एक और प्रयास किया और वे भी नाकाम रहे.12वें मिनट में एटीके के कृष्णा गोल करने के काफी करीब थे लेकिन हीरिंग्स काई ने स्लाइड करते हुए बाक्स के मध्य से गेंद को क्लीयर कर दिया. 13वें मिनट में हाईलैंडर्स ने एक हमला किया लेकिन एंड्रयू कोह के प्रयास को अगस्टीन इनीग्वेज ने नाकाम कर दिया.
आईएसएल पाइंट टेबल
आईएसएल पाइंट टेबल
इसके बाद लगभग 25 मिनट तक खेल सुस्त पड़ा रहा. दोनों टीमों की ओर से कोई बड़ा हमला नहीं हुआ लेकिन 39वें मिनट में मैच का सबसे बड़ा पल आया पर कृष्णा के वार को सुभाशीष झेल गए और अपनी टीम को पिछड़ने से बचा लिया.45वें मिनट में नार्थईस्ट की ओर से मार्टिन चावेस ने निंथोई के क्रॉस पर हेडर से गोल करने का प्रयास किया लेकिन अरिंदम के हाथ से लगते गेंद दिशाहीन हो गई.
आईएसएल पाइंट टेबल
आईएसएल पाइंट टेबल
दूसरा हाफ शुरू होने के साथ दोनों नार्थईस्ट ने दो और एटीके ने एक बदलाव किया. 53वें मिनट में एटीके के मोंगिल को पीला कार्ड मिला. 58वें मिनट में एटीके गोल करने के करीब था लेकिन गोललाइन पर मिस्लाव कोर्मोस्की के शानदार टैकल ने उसे निराश कर दिया.

ये भी पढ़े- ISL-6 : मुंबई-हैदराबाद के बीच मैच हुआ ड्रॉ, दोनों टीमों ने किए 1-1 गोल

चावेस को गलत तरीके से गिराने पर एटीके के स्टार कृष्णा को 66वें मिनट में पीला कार्ड मिला. इस सीजन में उन्हें पहली बार पीला कार्ड मिला है.

68वें मिनट में मेजबान टीम को एक फ्री किक मिला, जिस पर मेहमान टीम के बाक्स के अंदर आपाधापी की स्थिति बनी. प्रीतम कोटाल को इस आपाधापी में गोल करने का बेहतरीन मौका मिला था लेकिन वे चूक गए.

टीम एटीके
टीम एटीके
घरेलू टीम 73वें और 79वें मिनट में भी गोल करने का एक करीबी मौका चूक गई. 86वें मिनट में एटीके के गोलकीपर अरिंदम ने एक शानदार बचाव करते हुए हाईलैंडर्स को खाता खोलने से रोका.निर्धारित समय में कोई गोल नहीं होने से इस मैच का गोलरहित बराबरी पर खत्म होने तय था लेकिन 94वें मिनट में लेफ्ट फ्लैंक से लिए गए कार्नर किक पर हेडर के जरिए गोल करते हुए सुपर-सब बलवंत ने अपनी टीम को तीन अंक दिला दिए.
Intro:Body:

ISL-6 :  नार्थईस्ट युनाइटेड को मात देकर टॉप पर पहुंची एटीके



 



इंडियन सुपर लीग के मैच में एटीके ने नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 हराकर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. मैच में एकमात्र गोल एटीके के बलवंत सिंह ने किया.





कोलकाता: दो बार की विजेता एटीके ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में स्टापेज टाइम के अंतिम मिनट में बलवंत सिंह द्वारा किए गए गोल की मदद से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से हराते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत हासिल करने के बाद अब एटीके के 27 अंक हो गए हैं.

एफसी गोवा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर ने एटीके को पहले स्थान पर पहुंचा दिया है. दुर्भाग्य ने फिर हाईलैंडर्स का साथ नहीं छोड़ा और गोल न खाने के तमाम प्रयासों के बावजूद वे सीजन की पांचवीं हार को मजबूर हुई. ये टीम 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है.

पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ. एटीके का इस हाफ में वर्चस्व रहा और इस हाफ का सबसे बड़ा और करीबी मौका 39वें मिनट में देखने को मिला जब दो बार के एटीके के कप्तान और फिजियन स्ट्राइकर राय कृष्णा हाईलैंडर्स के गोलकीपर सुभाशीष राय के साथ वन-ऑन-वन पर गोल नहीं कर पाए.

नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन उसका दमखम टुकड़ों में दिखा.

हमले की शुरुआत एटीके की ओर से प्रबीर दास ने की. चौथे और सातवें मिनट में दास ने दो हमले किए लेकिन वे नाकाम रहे. इसी तरह विक्टर मोंगिल ने 10वें मिनट में एटीके के लिए एक और प्रयास किया और वे भी नाकाम रहे.

12वें मिनट में एटीके के कृष्णा गोल करने के काफी करीब थे लेकिन हीरिंग्स काई ने स्लाइड करते हुए बाक्स के मध्य से गेंद को क्लीयर कर दिया. 13वें मिनट में हाईलैंडर्स ने एक हमला किया लेकिन एंड्रयू कोह के प्रयास को अगस्टीन इनीग्वेज ने नाकाम कर दिया.

इसके बाद लगभग 25 मिनट तक खेल सुस्त पड़ा रहा. दोनों टीमों की ओर से कोई बड़ा हमला नहीं हुआ लेकिन 39वें मिनट में मैच का सबसे बड़ा पल आया पर कृष्णा के वार को सुभाशीष झेल गए और अपनी टीम को पिछड़ने से बचा लिया.

45वें मिनट में नार्थईस्ट की ओर से मार्टिन चावेस ने निंथोई के क्रॉस पर हेडर से गोल करने का प्रयास किया लेकिन अरिंदम के हाथ से लगते गेंद दिशाहीन हो गई.

दूसरा हाफ शुरू होने के साथ दोनों नार्थईस्ट ने दो और एटीके ने एक बदलाव किया. 53वें मिनट में एटीके के मोंगिल को पीला कार्ड मिला. 58वें मिनट में एटीके गोल करने के करीब था लेकिन गोललाइन पर मिस्लाव कोर्मोस्की के शानदार टैकल ने उसे निराश कर दिया.

चावेस को गलत तरीके से गिराने पर एटीके के स्टार कृष्णा को 66वें मिनट में पीला कार्ड मिला. इस सीजन में उन्हें पहली बार पीला कार्ड मिला है.

68वें मिनट में मेजबान टीम को एक फ्री किक मिला, जिस पर मेहमान टीम के बाक्स के अंदर आपाधापी की स्थिति बनी. प्रीतम कोटाल को इस आपाधापी में गोल करने का बेहतरीन मौका मिला था लेकिन वे चूक गए.

घरेलू टीम 73वें और 79वें मिनट में भी गोल करने का एक करीबी मौका चूक गई. 86वें मिनट में एटीके के गोलकीपर अरिंदम ने एक शानदार बचाव करते हुए हाईलैंडर्स को खाता खोलने से रोका.

निर्धारित समय में कोई गोल नहीं होने से इस मैच का गोलरहित बराबरी पर खत्म होने तय था लेकिन 94वें मिनट में लेफ्ट फ्लैंक से लिए गए कार्नर किक पर हेडर के जरिए गोल करते हुए सुपर-सब बलवंत ने अपनी टीम को तीन अंक दिला दिए.




Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 5:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.