ताशंकद (उज्बेकिस्तान): भारतीय जूनियर फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस ने बहरीन के खिलाफ होने वाले एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप के दूसरे मैच से पहले अपने खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह दी है.
भारत अंडर-16 ने अपने पहले मैच में तुर्कमेनिस्तान को आसानी से 5-0 से हराया था. इस तरह से भारतीय टीम पिछले 12 मैचों से अजेय है, लेकिन बिबियानो ने गुरुवार को साफ किया कि खिलाड़ियों को आत्ममुगधता से बचना होगा.
उन्होंने मैच से पहले कहा, "आत्मविश्वास और आत्ममुग्धता के बीच स्पष्ट अंतर है. हां हमने लगातार 12 मैच जीते हैं, लेकिन हमें विशेषकर इस स्तर पर आत्ममुग्धता से बचना होगा."
बिबियानो ने कहा, "एएफसी क्वालीफायर्स के लिये हम साल भर तैयारी करते रहे. नब्बे मिनट के खराब खेल से पूरी पिछले कुछ महीनों की मेहनत पर पानी फिर सकता है."