ETV Bharat / sports

फीफा U-17 महिला विश्व कप के नए कार्यक्रम की हुई घोषणा, नवी मुंबई में खेला जाएगा फाइनल - FIFA

पिछले महीने मई में फीफा परिषद के ब्यूरो द्वारा नई तारीखों की घोषणा करने के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच 17 फरवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं, इसका फाइनल सात मार्च को नवी मुंबई में होगा.

FIFA under 17 world cup
FIFA under 17 world cup
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने अगले साल भारत में होने वाले फीफा यू-17 महिला विश्व कप भारत 2021 के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी.

बदले हुए नाम से इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक होगा. इससे पहले यह टूर्नामेंट 'फीफा यू-17 महिला विश्व कप भारत 2020' के नाम से जाना जा रहा था.

टूर्नामेंट में 16 टीमें 32 मैच खेंलेगी. इन मैचों का आयोजन देश के पांच शहरों, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में किया जाएगा, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है.

पिछले महीने मई में फीफा परिषद के ब्यूरो द्वारा नई तारीखों की घोषणा करने के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच 17 फरवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं, इसका फाइनल सात मार्च को नवी मुंबई में होगा.

U-17 महिला विश्व कप
U-17 महिला विश्व कप

फीफा 25 जून को फीफा महिला विश्व कप 2023 के मेजबान देश के नाम का एलान करेगा.

मेजबानी की दौड़ में कोलंबियाऔर आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (संयुक्त मेजबान दावेदार) शामिल है. इससे पहले, ब्राजील और जापान भी मेजबानी की दौड़ में शामिल था लेकिन बाद में उसने अपनी दावेदारी वापिस ले ली.

महिला वर्ल्ड कप का पिछला टूर्नामेंट 2019 में फ्रांस में खेला गया था.

जेएफए ने टोक्यो में ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावेदारी से हटने की घोषणा की. जेएफए के अध्यक्ष कोजो ताशिमा ने कहा, "हमने 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की अपनी दावेदारी वापस लेने का फैसला किया है. इस मुश्किल फैसले से अधिक निराशाजनक कुछ और नहीं हो सकता."

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त दावेदारी को इस महीने की शुरुआत में फीफा से सर्वश्रेष्ठ आकलन अंक मिले थे. इस जापान की दावेदारी दूसरे जबकि कोलंबिया की तीसरे स्थान पर आंकी गई थी.

नई दिल्ली: विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने अगले साल भारत में होने वाले फीफा यू-17 महिला विश्व कप भारत 2021 के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी.

बदले हुए नाम से इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक होगा. इससे पहले यह टूर्नामेंट 'फीफा यू-17 महिला विश्व कप भारत 2020' के नाम से जाना जा रहा था.

टूर्नामेंट में 16 टीमें 32 मैच खेंलेगी. इन मैचों का आयोजन देश के पांच शहरों, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में किया जाएगा, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है.

पिछले महीने मई में फीफा परिषद के ब्यूरो द्वारा नई तारीखों की घोषणा करने के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच 17 फरवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं, इसका फाइनल सात मार्च को नवी मुंबई में होगा.

U-17 महिला विश्व कप
U-17 महिला विश्व कप

फीफा 25 जून को फीफा महिला विश्व कप 2023 के मेजबान देश के नाम का एलान करेगा.

मेजबानी की दौड़ में कोलंबियाऔर आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (संयुक्त मेजबान दावेदार) शामिल है. इससे पहले, ब्राजील और जापान भी मेजबानी की दौड़ में शामिल था लेकिन बाद में उसने अपनी दावेदारी वापिस ले ली.

महिला वर्ल्ड कप का पिछला टूर्नामेंट 2019 में फ्रांस में खेला गया था.

जेएफए ने टोक्यो में ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावेदारी से हटने की घोषणा की. जेएफए के अध्यक्ष कोजो ताशिमा ने कहा, "हमने 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की अपनी दावेदारी वापस लेने का फैसला किया है. इस मुश्किल फैसले से अधिक निराशाजनक कुछ और नहीं हो सकता."

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त दावेदारी को इस महीने की शुरुआत में फीफा से सर्वश्रेष्ठ आकलन अंक मिले थे. इस जापान की दावेदारी दूसरे जबकि कोलंबिया की तीसरे स्थान पर आंकी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.