ETV Bharat / sports

एशिया कप में 30 अक्टूबर को होगा भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच मुकाबला - sports news

मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ क्वालीफायर में एक गलती के कारण हमें मैच हारना पड़ा, जिसके कारण एक अंक का नुकसान हुआ.

Need to find strength and power to beat Kyrgyz Republic: Igor Stimac
Need to find strength and power to beat Kyrgyz Republic: Igor Stimac
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 9:25 PM IST

दुबई: एएफसी अंडर-23 एशियाई कप में 30 अक्टूबर को भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच फुटबॉल का मुकाबला होने वाला है. इसे लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ क्वालीफायर में एक गलती के कारण हमें मैच हारना पड़ा, जिसके कारण एक अंक का नुकसान हुआ.

स्टिमैक ने 30 अक्टूबर को किर्गिज गणराज्य के खिलाफ मैच से पहले कहा, कुछ खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- David Warner PC: जिस काम से 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था, वही वार्नर भी करने चले थे

यूएई के साथ मैच में भारत 82वें मिनट में बदकिस्मती से पेनल्टी दे दी, इसके बाद विरोधी टीम के खिलाड़ी अब्दुल्ला इदरीस ने इसे गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

स्टिमैक ने बताया कि मैच के पहले हाफ में हमने बेतहर प्रदर्शन किया, इसी दौरान हमने गोल करने के दो शानदार मौके गंवा दिए. लेकिन दूसरे हाफ में यूएई की टीम ने अच्छा खेल खेलकर जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि हम एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ खेले जो विजेता के योग्य थी.

दुबई: एएफसी अंडर-23 एशियाई कप में 30 अक्टूबर को भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच फुटबॉल का मुकाबला होने वाला है. इसे लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ क्वालीफायर में एक गलती के कारण हमें मैच हारना पड़ा, जिसके कारण एक अंक का नुकसान हुआ.

स्टिमैक ने 30 अक्टूबर को किर्गिज गणराज्य के खिलाफ मैच से पहले कहा, कुछ खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- David Warner PC: जिस काम से 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था, वही वार्नर भी करने चले थे

यूएई के साथ मैच में भारत 82वें मिनट में बदकिस्मती से पेनल्टी दे दी, इसके बाद विरोधी टीम के खिलाड़ी अब्दुल्ला इदरीस ने इसे गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

स्टिमैक ने बताया कि मैच के पहले हाफ में हमने बेतहर प्रदर्शन किया, इसी दौरान हमने गोल करने के दो शानदार मौके गंवा दिए. लेकिन दूसरे हाफ में यूएई की टीम ने अच्छा खेल खेलकर जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि हम एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ खेले जो विजेता के योग्य थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.