ETV Bharat / sports

'दोबारा घुलने-मिलने में समय लगेगा, लेकिन खिलाड़ी मानसिक तौर पर तैयार'

प्रीमियर लीग क्लबों को खिलाड़ियों के छोटे-छोटे समूह के साथ ट्रेनिंग करने की इजाजत दी गई है. खिलाड़ी पिछले सप्ताह ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं.

Manchester United manager Ole Gunnar Solskjaer
Manchester United manager Ole Gunnar Solskjaer
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:48 AM IST

मैनचेस्टर : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनजेर ओले गुनर सोल्सजाएर ने कहा है कि उनके खिलाड़ी मानसिक तौर पर तैयार हैं, ट्रेनिंग के समय शारीरिक तौर पर भी वो अच्छी लय में दिख रहे थे. सोल्सजाएर ने साथ ही माना कि एक बार जब टीम पूरे ग्रुप में एक साथ ट्रेनिंग करेगी तो खिलाड़ियों को घुलने मिलने में समय लगेगा.

  • 💬 "Everyone’s looking sharp, everyone’s been in a good mood."

    The boss has discussed the Reds' return to training... 😊#MUFC

    — Manchester United (@ManUtd) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खिलाड़ियों ने इसका लुत्फ उठाया

कोविड-19 के कारण 13 मार्च से ही इंग्लैंड में फुटबॉल गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं. क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सोल्सजाएर ने कहा, "हम ट्रेनिंग पर वापस लौट चुके हैं. खिलाड़ियों ने इसका लुत्फ उठाया."

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि हम ये साबित कर सकें कि हम ये सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं और हम अगले पड़ाव पर जा सकते हैं." मैनेजर ने कहा, "हर कोई अच्छे मूड में हैं और हमें ग्रुप में बांट दिया गया है. हम चार या पांच खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने अच्छा किया है."

घुलने मिलने में समय लगेगा

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब हम एक ही ग्रुप में ट्रेनिंग करना शुरू करेंगे तो, बेशक हमें घुलने मिलने में समय लगेगा, लेकिन खिलाड़ी मानसिकत तौर पर तैयार हैं और शारीरिक तौर पर भी."

मैनचेस्टर : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनजेर ओले गुनर सोल्सजाएर ने कहा है कि उनके खिलाड़ी मानसिक तौर पर तैयार हैं, ट्रेनिंग के समय शारीरिक तौर पर भी वो अच्छी लय में दिख रहे थे. सोल्सजाएर ने साथ ही माना कि एक बार जब टीम पूरे ग्रुप में एक साथ ट्रेनिंग करेगी तो खिलाड़ियों को घुलने मिलने में समय लगेगा.

  • 💬 "Everyone’s looking sharp, everyone’s been in a good mood."

    The boss has discussed the Reds' return to training... 😊#MUFC

    — Manchester United (@ManUtd) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खिलाड़ियों ने इसका लुत्फ उठाया

कोविड-19 के कारण 13 मार्च से ही इंग्लैंड में फुटबॉल गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं. क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सोल्सजाएर ने कहा, "हम ट्रेनिंग पर वापस लौट चुके हैं. खिलाड़ियों ने इसका लुत्फ उठाया."

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि हम ये साबित कर सकें कि हम ये सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं और हम अगले पड़ाव पर जा सकते हैं." मैनेजर ने कहा, "हर कोई अच्छे मूड में हैं और हमें ग्रुप में बांट दिया गया है. हम चार या पांच खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने अच्छा किया है."

घुलने मिलने में समय लगेगा

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब हम एक ही ग्रुप में ट्रेनिंग करना शुरू करेंगे तो, बेशक हमें घुलने मिलने में समय लगेगा, लेकिन खिलाड़ी मानसिकत तौर पर तैयार हैं और शारीरिक तौर पर भी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.