ETV Bharat / sports

नेपाल को हराकर म्यांमार ने जीता गोल्ड कप, भारत का खराब प्रदर्शन

भुवनेश्वर: म्यांमार महिला फुटबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को नेपाल को 3-1 से हराकर गोल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

Myanmar
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 11:28 AM IST

कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में विजेता म्यांमार के लिए यी यी ओ ने 30वें और 62वें तथा विन थिंगी टुन ने 53वें मिनट में गोल किए. नेपाल के लिए मंजलि कुमारी ने 44वें मिनट में गोल किया.

ये भी पढ़ें- महिला फुटबॉल : म्यांमार से हारकर भारत गोल्ड कप से बाहर
undefined

म्यांमार ने इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में भी नेपाल को 3-0 से हराया था. भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को म्यांमार से 0-2 से हारकर गोल्ड कप से बाहर हो थी. अदिती चौहान की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी थी.

टीम को उससे पहले नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम बस ईरान के खिलाफ जीतने में सफल रही थी.
undefined

कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में विजेता म्यांमार के लिए यी यी ओ ने 30वें और 62वें तथा विन थिंगी टुन ने 53वें मिनट में गोल किए. नेपाल के लिए मंजलि कुमारी ने 44वें मिनट में गोल किया.

ये भी पढ़ें- महिला फुटबॉल : म्यांमार से हारकर भारत गोल्ड कप से बाहर
undefined

म्यांमार ने इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में भी नेपाल को 3-0 से हराया था. भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को म्यांमार से 0-2 से हारकर गोल्ड कप से बाहर हो थी. अदिती चौहान की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी थी.

टीम को उससे पहले नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम बस ईरान के खिलाफ जीतने में सफल रही थी.
undefined
Intro:Body:

भुवनेश्वर: म्यांमार महिला फुटबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को नेपाल को 3-1 से हराकर गोल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में विजेता म्यांमार के लिए यी यी ओ ने 30वें और 62वें तथा विन थिंगी टुन ने 53वें मिनट में गोल किए. नेपाल के लिए मंजलि कुमारी ने 44वें मिनट में गोल किया.

म्यांमार ने इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में भी नेपाल को 3-0 से हराया था. भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को म्यांमार से 0-2 से हारकर गोल्ड कप से बाहर हो थी. अदिती चौहान की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी थी.

टीम को उससे पहले नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम बस ईरान के खिलाफ जीतने में सफल रही थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.