ETV Bharat / sports

मोशेंग्लादबाख जर्मन कप में आगे बढ़ा, रीगन्सबर्ग ने कोलोन को हराया

मोशेंग्लादबाख की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिलास वामनगिटुका ने दूसरे मिनट में ही स्टुटगार्ट को बढ़त दिला दी. थुर्रम ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में मोशेंग्लादबाख को बराबरी दिलाई और प्लिया ने 50वें मिनट में विजयी गोल दागा.

monchengladbach goes up in the tournament
monchengladbach goes up in the tournament
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 9:12 AM IST

बर्लिन : मार्कोस थुर्रम और अलासाने प्लिया के गोल की मदद से बोरुसिया मोशेंग्लादबाख ने स्टुटगार्ट पर 2-1 की जीत से जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन कोलोन सेकेंड डिवीजन की टीम रीगन्सबर्ग से हारकर बाहर हो गया.

ये भी पढ़े: Italian Cup: नैपोली और अटलांटा के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण गोलरहित ड्रॉ

मोशेंग्लादबाख की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिलास वामनगिटुका ने दूसरे मिनट में ही स्टुटगार्ट को बढ़त दिला दी. थुर्रम ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में मोशेंग्लादबाख को बराबरी दिलाई और प्लिया ने 50वें मिनट में विजयी गोल दागा.

monchengladbach goes up in the tournament
मोशेंग्लादबाख के खिलाड़ी

कोलोन ने रीगन्सबर्ग के खिलाफ दो गोल की बढ़त गंवायी जिससे निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा. अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं हुआ जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें रीगन्सबर्ग ने 4-3 से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े: EPL: लिवरपूल की घरेलू मैदान पर एक और हार

अन्य मैचों में लीपजिग ने यूसुफ पोलसेन के दो गोल की मदद से बोचुम पर 4-0 से आसान जीत दर्ज की जबकि वॉल्फसबर्ग ने शाल्के को 1-0 से हराया.

बर्लिन : मार्कोस थुर्रम और अलासाने प्लिया के गोल की मदद से बोरुसिया मोशेंग्लादबाख ने स्टुटगार्ट पर 2-1 की जीत से जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन कोलोन सेकेंड डिवीजन की टीम रीगन्सबर्ग से हारकर बाहर हो गया.

ये भी पढ़े: Italian Cup: नैपोली और अटलांटा के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण गोलरहित ड्रॉ

मोशेंग्लादबाख की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिलास वामनगिटुका ने दूसरे मिनट में ही स्टुटगार्ट को बढ़त दिला दी. थुर्रम ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में मोशेंग्लादबाख को बराबरी दिलाई और प्लिया ने 50वें मिनट में विजयी गोल दागा.

monchengladbach goes up in the tournament
मोशेंग्लादबाख के खिलाड़ी

कोलोन ने रीगन्सबर्ग के खिलाफ दो गोल की बढ़त गंवायी जिससे निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा. अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं हुआ जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें रीगन्सबर्ग ने 4-3 से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े: EPL: लिवरपूल की घरेलू मैदान पर एक और हार

अन्य मैचों में लीपजिग ने यूसुफ पोलसेन के दो गोल की मदद से बोचुम पर 4-0 से आसान जीत दर्ज की जबकि वॉल्फसबर्ग ने शाल्के को 1-0 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.